Fighter Box office Day 4: ऋतिक रोशन की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में की एंट्री, ताबड़तोड़ रहा वीकेंड कलेक्शन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ने वीकेंड पर कमा डाले 100 करोड़ रुपये से ज्यादा, जानें 4 दिन का टोटल कलेक्शन
A still from Fighter
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर थिएटर्स पर बढ़िया परफोर्म कर रही है। फिल्म ने 4 दिन में ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है। ऋतिक रोशन एक बार फिर से स्क्रीन पर छा गए हैं। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने भी बढ़िया काम किया है। ऋतिक और दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, ऋषभ साहनी और संजीदा शेख भी अहम रोल मे हैं। फिल्म की ओपनिंग ठीकठाक हुई थी लेकिन फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का भी फायदा मिल गया। आइए बताते हैं फिल्म का पहले वीकेंड कैसा रहा है।
फाइटर गुरुवार को 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने 22.5 करोड़ की नेट कमाई की थी। इसके बाद रिपब्लिक डे पर अच्छा फायदा मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं शनिवार को तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 27.5 करोड़ रुपये था। अब बात करें रविवार की तो फाइटर ने चौथे दिन सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 28.5 करोड़ रुपये कमा डाले हैं और फिल्म का कुल कलेक्शन 118 करोड़ रुपये हो गया है।
हालांकि अब देखना होगा वीकडेज पर फिल्म कितना संभल पाती है। फिलहाल फाइटर का किसी से क्लैश नहीं है तो इसका रास्ता साफ ही चल रहा है और इस हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि ऋतिक और दीपिका की फिल्म कितना आगे जा पाती है। फाइटर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने पिछले साल शाहरुख खान की पठान रिलीज की थी। हालांकि फाइटर पठान जितना कमाल तो नहीं दिखा पाई पर साल की सबसे बड़ी फिल्म तो बन गई है।
फाइटर को कई वजहों से बढ़िया फिल्म बताया जा रहा है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की काफी तारीफ की है। फिल्म के हर एक्टर की एक्टिंग से लेकर फिल्म के ग्राफिक्स तक की तारीफ हो रही है।