ऋतिक और दीपिका को किस करना पड़ा भारी, फाइटर देखकर विंग कमांडर ने भेजा नोटिस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन पर उठा बवाल, फाइटर मे मेकर्स और एक्टर्स को भेजा गया लीगल नोटिस
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर अचानक से एक विवाद में आ गई है और फिल्म के मेकर और लीड एक्टर्स की लीगट नोटिस भेजा गया है। दरअसल मामला ये है कि दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन का फिल्म क्लाईमैक्स में एक किसिंग सीन है। दोनों लड़ाई खत्म होने के बाद एयरफोर्स की यूनिफॉर्म पहने हुए किस करते हैं। अब असम में तैनात विंग कमांडर सौम्यदीप दास को ये पसंद नहीं आया है। उन्होंने फिल्म के इस सीन पर आपत्ति जताई है।
सौम्यदीप ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक और दीपिका को कानूनी नोटिस भिजवाया है। विंग कमांडर ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि एयर फोर्स की यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। यह देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है।
सौम्यदीप ने नोटिस में आगे कहा है, ''यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना, देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान, उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।''
माफी की मांग
विंग कमांडर ने फाइटर के मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्म से इस सीन को हटाएं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो वायुसेना और उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। साथ ही लिखित तौर पर ये शपथ दें कि वो भविष्य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।
फाइटर की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी लेकिन फिर ये धीमी पड़ गई है। फिलहाल फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। वहीं इंडिया में फिल्म ने करीब 178 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख शामिल हैं।