Fighter: एनिमल में खड़ूस पापा का रोल निभाने के बाद 'फाइटर' बने अनिल कपूर, धांसू लुक देखकर उड़े फैंस के होश

    खबर आ रही है कि फिल्म फाइटर में अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह का किरदार निभाने वाले हैं। 

    Fighter: एनिमल में खड़ूस पापा का रोल निभाने के बाद 'फाइटर' बने अनिल कपूर, धांसू लुक देखकर उड़े फैंस के होश

    बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इस समय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अनिल कपूर की फिल्म एनिमल इस समय बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। फिल्म एनिमल के जरिए अनिल कपूर भी खूब नाम कमा रहे हैं। लोगों को फिल्म में अनिल कपूर का काम काफी पसंद आया है। इसी बीच अनिल कपूर को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। फिल्म फाइटर के मेकर्स ने बिना देर किए अनिल कपूर के लुक से पर्दा हटा दिया है। साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर फैन्स का उत्साह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 

    मेकर्स इस मौके का पूरा फायदा उठाने की तैयारी में हैं। यही वजह है जो एनिमल के बज्ज के बीच अनिल कपूर के लुक से भी पर्दा उठा दिया गया है। फिल्म में एक्टर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रूप में दिखाई देंगे, जो अपने कॉल साइन 'रॉकी' के नाम से मशहूर हैं। 'फाइटर' में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का किरदार गहराई और गंभीरता का एक मास्टरक्लास है, जो एक ऐसे किरदार में जीवन भर देता है जो ईमानदारी, ताकत, समर्पण और कमिटमेंट का मेल है। 

    'रॉकी' में उनका बदलाव नेतृत्व के सार को बढ़ाता है, एक 'फाइटर' की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है, और दर्शकों को एक मनोरंजक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक शानदार अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। 

    अनिल कपूर की यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। तो 'फाइटर' की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर पर 25 जनवरी, 2024, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मार्क करें और फिल्म को एंजॉय करना न भूलें।

    Tags