हैप्पी बर्थडे यश: केजीएफ ही नहीं रॉकी भाई की ये 5 फिल्में भी हैं सुपर धांसू

    केजीफ के अलावा यश की ये 5 फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए

    हैप्पी बर्थडे यश: केजीएफ ही नहीं रॉकी भाई की ये 5 फिल्में भी हैं सुपर धांसू

    कन्नड़ स्टार यश का आज यानी 8 जनवरी को जन्मदिन है। इस मौके पर एक्टर बारे में हम बता दें कि उन्होंने शाहरुख खान की तरह टीवी सीरिल्स से अपना करियर शुरू किया था। आज भले ही वो पूरी दुनिया में अपनी फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 की वजह से जाने जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर की इससे पहले भी कुछ हिट फिल्में रही हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। तो आज हम आपको उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रॉकी भाई ने केजीएफ से पहले धमाल मचाया था।

    राजधानी
    ये यश की सबसे अंडररेटेड मूवीज में से एक है। इसमें कुछ यंग लड़कों की कहानी है जो जल्दी पैसे कमाने के लिए ऐसा रास्ता अपनाते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। वहीं यश का कैरेक्टर एक ऐसे परिवार से आता है जहां उनका परिवार बिखरा होता है और आस पड़ोस से भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    गजकेसरी
    गजकेसरी में पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। इसमें आपको एसएस राजामौली की फिल्म मगधीरा की भी झलक देखने को मिलती है। एक इंसान जो अपनी पिछली जिंदगी में अपनी चीजें पूरी नहीं कर पाता वो इस जिंदगी में उसे पूरा करता है।

    गुगली
    ये एक रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म है। इसमें यश पूरी तरह छाए रहते हैं। उनके अलावा फिल्म में कृति खरबंदा, अनंत नाग और साधू कोकिला अहम रोल मे है।

    संतू स्ट्रेट फॉरवर्ड
    संतू स्ट्रेट फॉरवर्ड फिल्म में आपको यश का रोमांटिक और कॉमेडी दोनों का अंदाज देखने को मिलता है। इसमें राधिका पंडित, शाम, स्नेहा आचार्य, देवराज और अनंत नाग अहम भूमिकाओं में हैं।

    मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी
    केजीएफ से पहले तक यश की ये फिल्म सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। ये एक सिंपल लव स्टोरी फिल्म थी लेकिन लोगों ने इसे खूब पसंद किया था।

    Tags