Holi Special: रांझणा के कुंदन के चेहरे का गुलाल हो या मोहब्बतें के नारायण शंकर के माथे का टीका.. ये हैं आइकॉनिक होली सीन

    होली के ये आइकॉनिक सीन हिंदी फिल्मों में दोहराए नहीं जा सकते, इमोशन से जुड़ी ये फिल्मों वाली होली है 

    BeFunky-collage - 2024-03-22T103744.074

    Holi Special: हिंदी फिल्मों में होली का खास महत्त्व रहा है। कई ऐसी फिल्मों और उनके आइकॉनिक सीन होली के बिना अधूरे हैं। आपको फिल्म शोले से गब्बर का डायलॉग तो याद ही होगा ‘कब है होली?’ अब बिना होली के गब्बर का ये डायलॉग और इसी फिल्म से ठाकुर के दोनों हाथ नहीं होने का सबूत शायद जय और वीरू को नहीं मिल पाता। ऐसे ही कई आइकॉनिक सीन हैं, गाने हैं जो बिना होली अधूरे हैं।

    शोले

    अब सबसे आइकॉनिक फिल्म शोले का ज़िक्र शुरू हुआ तो बात खत्म भी होनी चाहिए। 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले ने कमाई के रिकॉर्ड बनाने के बाद ऑडियंस को आइकॉनिक डायलॉग, गाने औए सीन भी दिए जिसे दोबारा कभी दोहराया नहीं जा सकता। इस फिल्म में होली का गाना और वो सीन सबसे आइकॉनिक है जब ‘ होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ गाते समय गब्बर का अटैक हो जाता है और ठाकुर के सामने बंदूक होने के बाद भी वो किसी की मदद नहीं कर पाते। इसी दौरान जय वीरू को ठाकुर की असलियत का पता चलता है और वीरू-बसंती की लव स्टोरी शुरू होती है।

    सिलसिला

    यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर बेस्ड फिल्म सिलसिला का गाना ‘रंग बरसे’ तो याद ही होगा। इस गाने के दौरान ही अमिताभ बच्चन और रेखा के किरदारों की लवस्टोरी का खुलासा जया बच्चन और संजीव कुमार के किरदार के सामने होता है। ये गाना और इसके पीछे का सीन आज भी आइकॉनिक है।

    डर

    शाहरुख़ खान को विलेन बना देख कर उनके फैंस को डर जरुर लगा होगा। इस फिल्म के होली सॉंग ‘अंग से अंग लगाना’ के दौरान शाहरुख़ खान का किरदार अपने प्यार किरण के साथ होली मनाने में कामयाब हो जाता है। लेकिन सनी देओल का किरदार उसके पीछे लग जाता है। चेहरे पर गुलाल लगाये शाहरुख़ भागने में कामयाब हो जाते हैं। ये सीन और ये गाना आज भी यादगार और शानदार है।

    रांझणा

    आनंद एल रॉय के डायरेक्शन में बनी एक अनोखी प्रेम कहानी। कुंदन और जोया के किरदार में धनुष और सोनम कपूर। वाह क्या शानदार फिल्म थी। इस फिल्म में एक सीन हैं जहां जोया कुंदन के चेहरे पर गुलाल लगाती है। फिल्म का सबसे रोमांटिक और आइकॉनिक सीन शायद यही है। बैकग्राउंड में टाइटल ट्रैक चल रहा है। कुंदन के चेहरे के भाव चेहरे पर लगे इस गुलाल की ख़ुशी को बयां कर रहे हैं।

    मोहब्बतें

    अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म मोहब्बतें में वैसे तो हर फेस्टिवल लके सीन पर गाने हैं। लेकिन एक बेहद हो खूबसूरत सीन है जहां शाहरुख़ खान का किरदार राज आर्यन गुरुकुल के प्रिंसिपल नारायण शंकर से होली खेलने की इजाज़त मांगते हैं। इस दौरान होली के लाल गुलाल का टीका जो नारायण शंकर के माथे पर लगाया जाता है वो फिल्म का आइकॉनिक है।

    Tags