जवान बॉक्स ऑफिस डे 11: 500 करोड़ से बस एक कदम दूर है शाहरुख खान की फिल्म, जानें संडे की कमाई

    शाहरुख खान जल्द ही तोड़ेगे पठान का लाइफटाइम कलेक्शन, 11 दिन में कमा डाले इतने करोड़ रुपये

    image
    Shah Rukh Khan and Nayanthara in Not Ramaiya Vastavaiya song

    शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर पूरे झंडे गाड़े हुए हैं। जल्द ही शाहरुख की जवान पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। फिल्म अब 500 करोड़ रुपये कमाने से महज एक कदम दूर है। फिल्म की कमाई के रविवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। जिससे साफ है कि जवान का जलवा 11 दिन भी बरकरार है और अभी ये फिल्म रुकने का नाम नहीं लेगी।

    शाहरुख खान की जवान ने 11 दिन यानी संडे को 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। जवान का कुल कलेक्शन अब 477.28 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पिछले 10 दिन में 797.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 11 दिन के भी धमाकेदार आंकड़े आने की पूरी उम्मीद है। 

    जवान की सक्सेस को देखते हुए एटली ने जवान के सीक्वल पर भी काम करना शुरू कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगली बार दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की लव स्टोरी डिटेल में दिखाएगी जाएगी। फिलहाल दीपिका पादुकोण सिर्फ स्पेशल अपीयरेंस के लिए आई थीं।

    शाहरुख खान और पूरी टीम ने फिल्म की सक्सेस के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। यहां कई राज खुले और पता चला कि दीपिका ने फ्री में ये फिल्म की है। वहीं शाहरुख खान ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने दीपिका को थोड़ा सा बोलकर पूरी फिल्म करवा ली। 

    शाहरुख खान अब टाइगर 3 में नजर आएंगे। वो पठान बनकर टाइगर को बचाने आएंगे। एक बार फिर से शाहरुख खान और सलमान खान को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। पठान में भी सलमान और शाहरुख खान दोनों को साथ देखकर लोगों को बहुत मजा आया था। टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

    इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी दिसंबर में रिलीज होगी जिसमें एक्टर तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। हालांकि ये एक्शन नहीं बल्कि कॉमेडी और किसी मुद्दे पर आधारित फिल्म होगी। डंकी को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

    Tags