DON 3 रोल पाने के लिए करणवीर बोहरा ने कर दिया दीपिका पादुकोण को मैसेज, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
करणवीर ने एक रोल के लिए दीपिका को किया परेशान तो एक्ट्रेस ने दे दिया ये जवाब
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों करणवीर टीवी सीरियल 'हम रहें ना रहें हम' में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला की फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं तो उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दीपिका पादुकोण को मैसेज किया था।
करणवीर बोहरा ने कहा, जब मुझे पता चला कि रणवीर सिंह 'डॉन 3' में काम कर रहे हैं, तो मैं उनके ऑपोजिट विलेन का रोल करने के लिए एक्साइटेड था। लेकिन मैं फरहान अख्तर या उनके प्रोडक्शन हाउस में किसी को नहीं जानता था। तो, अचानक मैंने दीपिका पादुकोण को मैसेज किया। मैंने सोचा कि किस्मत आजमाते हैं। दीपिका और मैं एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन हम मिलते नहीं हैं। इसलिए मैंने उन्हें एक मैसेज भेजा और फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी बात रखी थी।'
दीपिका ने उन्हें जवाब दिया, 'मैं इस तरह से आपकी मदद नहीं कर सकती लेकिन मैं उस शख्स का नाम बताने में आपकी मदद कर सकती हूं जो फिल्म बनाने वाले बैनर के लिए कास्टिंग करता है।' हालाकिं करणवीर के पास भी उस शख्स का कॉन्टैक्ट नंबर था। इसलिए उन्होंने उसे मैसेज भेजा कि 'अगर उनके लिए कोई रोल है तो वह करना चाहेंगे।'
हाल ही में 28 अगस्त को करणवीर बोहरा ने अपना 41वां जन्मदिन मनाया है। उन्होंने रात में टीवी शो 'हम रहें ना रहें हम' की टीम के साथ धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। करणवीर ने इंस्टा पर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है।
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा टीवी सीरियल 'जस्ट लाइक मोहब्बत','कसौटी जिंदगी की','सौभाग्यवती भव' और 'कुबूल है' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही वह वेब सीरीज 'लॉकअप' में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं।