KGF 2 का तीसरा वीकेंड ‘रनवे 34’ और ‘हीरोपंती 2’ के पहले वीकेंड पर भारी; बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में यश का भौकाल जारी...
बीते शुक्रवार ही रिलीज़ हुईं दो बड़ी हिंदी फ़िल्में, रविवार को कमाई के मामले में ‘KGF 2’ (हिंदी) से पीछे रहीं...
शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ। टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन स्टारर ‘रनवे 34’ एक साथ थिएटर्स में रिलीज़ हुईं। लेकिन फिल्म देखने थिएटर जा रही जनता की पहली चॉइस अभी भी यश की फिल्म ‘KGF 2’ ही बनी हुई है। और इसका कमाल ये है कि बॉक्स-ऑफिस पर अपना तीसरा हफ्ता गुज़ारने वाली ‘KGF 2’ अभी भी बॉलीवुड की नई रिलीज़ फिल्मों से आगे चल रही है।
रविवार को बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स लगभग साफ़ हो चुकी हैं और इसके हिसाब से जहां टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ ने रविवार को लगभग 3.73 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं अजय देवगन की ‘रनवे 34’ को शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले एक अच्छी बढ़त मिली। अजय देवगन की फिल्म ने रविवार को बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 6.79 करोड़ का बिजनेस किया।
इस हिसाब से यश की ‘KGF 2’ को देखने वाले दर्शक पिछले रविवार की तरह एक बार फिर से बढे और इस फिल्म ने 9.27 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया। इस हिसाब से ‘KGF 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में लगभग 20.77 करोड़ की कमाई कर डाली। वहीं अजय देवगन की ‘रनवे 34 ने 15.67 करोड़ और टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट एक्शन धमाका ने इतने ही वक़्त में सिर्फ 15.27 करोड़ का कलेक्शन किया।
जहां यश की फिल्म अभी तक लगभग 370 करोड़ कमाकर हिंदी फिल्मों के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। वहीं अपने अलग कंटेंट की वजह से अजय की फिल्म को अच्छा होने के बावजूद दर्शकों के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। टाइगर श्रॉफ की शानदार डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल, ‘हीरोपंती 2’ एक बहुत चर्चित प्रोजेक्ट था।
फिल्म देखने के बाद इसे जिस तरह के नेगेटिव रिव्यू सुनने-पढ़ने को मिल रहे, वैसा हाल फ़िलहाल किसी फिल्म के लिए नहीं किया गया है। ऐसे में ये मुश्किल ही लग रहा है कि हफ्ते के कामकाजी दिनों में ‘हीरोपंती 2’ थिएटर्स में टिकेगी भी!