Madgaon Express box office day 2: शनिवार को डबल हुई मडगांव एक्सप्रेस की कमाई, इतने करोड़ हुआ कलेक्शन!
मडगांव एक्सप्रेस की कमाई में शनिवार को आया जबरदस्त उछाल, कुणाल खेमू की फिल्म ने इतनी कर डाली कमाई
कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की डेब्यू डायरेक्शन वाली कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) बीते शुक्रवार को रिलीज हुई है। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और इसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल मे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ ठीक ठाक ही चल रही है। ओपनिंग डे पर मडगांव एक्सप्रेस ने sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म को हालांकि वीकेंड का फायदा मिला है। वीकेंड के पहले दिन शनिवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म की कहानी
मडगांव एक्सप्रेस तीन दोस्तों की कहानी है जो बचपन से ही गोवा जाना चाहते थे। लेकिन जा नहीं पा रहे थे। आखिरकार इनमें से दो दोस्त तो अपनी लाइफ में सेटल हो जाते हैं लेकिन एक वहीं मुंबई की गलियों में रह जाता है। और अपने आप को सोशल मीडिया के जरिए बहुत अमीर आदमी दिखाता है। एक बार तीनों की प्लानिंग बनती है कि अपने बचपन के सपने को पूरा करेंगे और गोव जाएंगे।
आखिर में जब तीनों गोवा पहुंचते हैं तो कोकेन के चक्कर में फंस जाते हैं। पुलिस और गैंगस्टर्स दोनों ही इनका जीना हराम कर देते है। ये फिल्म फिर ट्रेजेडी में कॉमेडी बन जाती है। और आखिर में कैसे ये अपनी इस मुसीबत से पीछा छुटाते हैं, ये पूरी फिल्म इसी बारे मे हैं। दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही के अलावा उपेंद्र लिमाय और छाया कदम भी अहम रोल मे हैं। दोनों गैंगस्टर के रोल में नजर आते हैं।
फिल्म को फुकरे से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन इस फिल्म की कॉमेडी का एक्सपीरियंस थोड़ा अलग है। हालांकि ये फिल्म फुकरे को पछाड़ नहीं पाई है।