Madgaon Express box office day 3: प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा, कमाए इतने करोड़

    Madgaon Express box office day 3: कुणाल खेमू की फिल्म ने रविवार को कमा डाले इतने करोड़

    Madgaon Express box office day 3: प्रतीक गांधी और दिव्येंदु की फिल्म को मिला वीकेंड का फायदा, कमाए इतने करोड़

    दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही स्टारर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस बीते 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कुणाल खेमू की डेब्यू डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों ने वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म की तीन दिन की कमाई का आंकड़े सामने आ गए हैं। 22 मार्च को ही रणदीप हुड्डा की स्वतंत्र वीर सावकर भी रिलीज हुई थी लेकिन उसका असर मडगांव एक्सप्रेस पर ज्यादा पड़ता नहीं दिख रहा है।

    मडगांव एक्सप्रेस ने sacnilk के मुताबिक पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो शनिवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाई। जबकि तीसरे दिन मडगांव एक्सप्रेस ने रविवार को लगभग 2.85 करोड़ रुपये कमाए थे। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो गया है।

    हालांकि वीकडेज पर अब फिल्म की कमाई को झटका लग सकता है। क्योंकि होली के दिन भी लोग घर पर ही होली खेलेंगे। सोमवार को लोग फिल्म देखने सिर्फ सेकेंड हाफ के बाद ही निकलेंगे। 

    क्या है फिल्म की कहानी?

    मडगांव एक्सप्रेस एक कॉमेडी फिल्म है। इसमें तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जिसमें से दो तो विदेश में सेटल हो जाते हैं लेकिन एक इंडिया में ही रह जाता है और अपनी लाइफ में कुछ खास नहीं कर पाता। आखिरकार जब सालों बाद तीनों मिलते हैं तो गोवा जाने का अपना बचपन का सपना पूरा करते हैं। लेकिन यहां वो कोकेन के जाल में फंस जाते हैं। तीनों को गैंगस्टर और पुलिस दोनों से ही खतरा हो जाता है।

    तीनों आखिर में जाकर बच तो निकलते हैं लेकिन इस दौरान जो होता है, वो ट्रेजेडी में कॉमेडी इसमें दिखाई गई है। फिल्म में कॉमेडी और सस्पेंस दोनों का ही मिक्स्चर दिखाया गया है। फिल्म में हल्की फुलकी कहानी दिखाई गई है जिसे लाइट मूड के लिए एक बार तो देखा जा सकता है।  

    Tags