Madgaon Express Trailer: हंसा हंसाकर लोटपोट करेंगे प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और अविनाश तिवारी
मडगांव एक्सप्रेस ट्रेलर: हंसाने और गुदगुदाने आ रही है कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, ट्रेलर भी है बिंदास
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर अपने फिल्म प्रोडक्शन बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले एक कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस लेकर आ रहे हैं। फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर कुणाल खेमू ने डायेक्ट किया है जो खुद एक बढ़िया एक्टर रह चुके हैं। मडगांव एक्सप्रेस में आपको प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और अविनाश तिवारी की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
फिल्म का एक मजेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसमें तीन दोस्त बचपन से ही गोवा जाने का सपना देखते हैं। आखिरकार जब तीनों 21 साल के होते हैं तो उनका ये सपना सच होता है क्योंकि इससे पहले तो उनके मां बाप उन्हें जाने नहीं देते।
लेकिन गोवा जाकर उनका सफर रोमांच और थ्रिलर से भर जाता है क्योंकि वो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। तीनों के कमरें में कोकेन मिलता है और ये पुलिस और गोवा के गुंडें के बीच फंस कर रह जाते हैं। तीनों जहां पहले गोवा आने के लिए उतावले थे। वहीं अब वो वापस घर जाने के लिए परेशान नजर आते हैं।
इस दौरान आपको ट्रेलर में कॉमेडी भी खूब देखने को मिलेगी। इन तीन एक्टर्स के अलावा इसमें नोरा फतेही, छाया कदम और उपेंद्र लिमये अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर देखकर ही साफ है कि ये फिल्म आपको काफी गुदगुदाने वाली है। इस फिल्म में हंसी, पागलपन और जबरदस्त मनोरंजन का मिक्सचर होने वाला है।
प्रतीक, दिव्येंदु और अविनाश ये तीनों पहली बार साथ में किसी फिल्म में नजर आए हैं। लेकिन तीनों की बॉन्डिंग फिल्म में ऐसे लग रही है कि जैसे ये वाकई में काफी अच्छे दोस्त रहे हों।
कुणाल खेमू ने खुद भी कॉमेडी मूवीज में काम किया है और उन्होंने इसे भी काफी हल्का फुल्का रखा है। देखना होगा कि कुणाल खेमू का डायरेक्शन डेब्यू कैसा होता है। इसके लिए आपको 22 मार्च तक का इंतजार करना होगा, जब फिल्म देशभर में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।