अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रु, फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में होगी शामिल?

    'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू'  आज 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रोमो को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल चुका है

    अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रु, फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में होगी शामिल?

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी हैं। वहीं एक्टर की नई फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मार दी है। अक्षय कुमार की नई फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू'  आज 6 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के प्रोमो को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल चुका है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करेगी। टीनू सुरेश देसाई के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पश्चिम बंगाल के कोयला खदानों में फंसे मजदूरों को बचाने की कहानी पर बेस्ड है।

    सैकनिल्क के डाटा के अनुसार फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। वही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिलेगा। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हो सकती है। आपको बता दें की रिलीज के तुरंत बाद ही यह फिल्म लीक हो गई है जिससे फिल्म के मेकर्स को थोड़ा बहुत लॉस भी हो सकता है। यह फिल्म फिल्मीजिला, मूवीरूल्ज, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम समेत 123मूवीज जैसी कई साइट्स पर मौजूद है। इन प्लेटफार्म से लोग यह फिल्म HD फॉर्मेट में आसानी से डाउनलोड कर रहे हैं।

    इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी देखने को मिल रही है। यह पहली बार होगा जब अक्षय और परिणीति ने साथ में स्क्रीन शेयर किया है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। दुल्हन बनने से पहले परिणीति चोपड़ा अक्षय के साथ फिल्म के प्रमोशन में नजर आई थी। फिल्म में दिव्येंदु भट्टाचार्या, राजेश शर्मा, रवि किशन, वरुण बडोला, कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है। अब देखना यह होगा कि दर्शक अक्षय की इस फिल्म को दूसरी फिल्मों जितना प्यार देते हैं या नहीं।

    Tags