पलक तिवारी ने आर्यन खान के साथ फिल्म करने पर दिया रिएक्शन, यूजर्स बोले-'ये आर्यन का करियर भी ख़राब करेगी'
आप पलक के साथ आर्यन को देखना चाहते हैं या इब्राहीम अली खान को?
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ रहा है। हाल में दोनों आर्यन खान के बर्थडे बैश में भी नज़र आये थे। अब पलक ने आर्यन खान के साथ काम करने की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है।
पलक ने इसी साल आई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, इनकी परफॉरमेंस को खास पसंद नहीं किया गया। अब इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में पलक ने आर्यन खान के साथ काम करने पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं? इसका जवाब देते हुए पलक ने बताया कि उनके पास बहुत कुछ मज़ेदार है। लेकिन अभी वो इस मुद्दे पर कुछ कह नहीं सकती है उन्हें अनुमति नहीं है। तभी आर्यन खान के साथ काम करने के सवाल पर एक्ट्रेस हंस पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ काम है जो वो कर रही हैं। ऐसा बोल कर उन्होंने आर्यन खान के बारे में बोलने से इनकार कर दिया।
पलक के इस वीडियो पर अब सोशल मीडिया रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा -इस साल की सबसे ख़राब एक्ट्रेस, अन्य ने लिखा आर्यन खान और पलक की फिल्म फ्लॉप होगी, एक अन्य यूजर ने लिखा -पलक सिर्फ सोशल मीडिया के लिए स्टार है असल में नहीं।
बता दें, पलक ने भी अपने पेरेंट्स की तरह फिल्मों में कदम रखा। हालांकि, वो अपनी पहली से कुछ खास नाम नहीं बना पाई। उनकी एक्टिंग ने फैंस को निराश कर दिया। अब उम्मीद है कि पलक आने वाले दिनों में किसी प्रोजेक्ट में अच्छा काम करती हुई दिखती हैं या नहीं।