महाभारत से है प्रभास की फिल्म का 'कल्कि 2898 AD' कनेक्शन, पोस्टपोन नहीं होगी फिल्म

    प्रभास की फिल्म के महाभारत के कनेक्शन से खुश हो जाएंगे आप, डायरेक्टर ने खुद शेयर की डिटेल्स

    महाभारत से है प्रभास की फिल्म का 'कल्कि 2898 AD' कनेक्शन, पोस्टपोन नहीं होगी फिल्म

    प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' काफी चर्चा मे है। फिल्म पर लगातार काम जारी है और फिल्म के पोस्टर्स के मुताबिक ये फिल्म इस साल 9 मई, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे एक साइंस फिक्शन मूवी बताया जा रहा है। फिल्म से एक नया अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक इस फिल्म का महाभारत के कनेक्शन होगा। खुद डायरेक्टर ने ये बात की है।

    दरअसल हाल ही में डायरेक्टर नाग अश्विन प्रोड्यूसर और एक्टर राणा दग्गुबाती के साथ Synapse 2024 के एक इवेंट में गुरुग्राम पहुंचे थे। यहां उनसे जब फिल्म के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ''फिल्म महाभारत से शुरू होती है और 2898 ईस्वी (AD) में खत्म होती है। इसका टाइम 6000 साल है। हमने एक दुनिया बनाने की कोशिश की है। ये कल्पना करते हुए कि वो कैसी होगी, हमने इसे इंडियन रखा है और इसे ब्लेड रनर जैसा नहीं बनाया गया है।''

    उन्होंने आगे कहा, ''इसकी कहानी 2898 ईस्वी से 6000 साल पीछे 3102 ईसा पूर्व मानी जाती है, जब कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ माना जाता है।''

    पोस्टपोन नहीं होगी फिल्म?

    हाल ही में मीडिया में ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म पोस्टपोन हो सकती है। लेकिन डायरेक्टर ने इसी इवेंट में क्लियर कर दिया कि फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है और इसलिए वो पूरी मेहनत से जुड़े हुए हैं। 

    फिलहाल तो फिल्म का एक टीजर ही अब तक रिलीज हुआ है। इसमें आपको प्रभास, दीपिका से लेकर अमिताभ बच्चन की झलक देखने को मिलती है। नाग अश्विन ने काफी कुछ अलग करने की कोशिश की है। लोग तो बस टकटकी लगाए इंतजार ही कर रहे हैं फिल्म की रिलीज का। देखना होगा कि प्रभास क्या फिर नया लेकर आते हैं।

    पिछली बार तो एक्टर सालार में नजर आए थे और आखिरकार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद प्रभास से जो उम्मीदें थीं, वो उन्होंने सालार में पूरी कर दी थीं।

    Tags