रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ पहले संडे भी रही फीकी; चुपचाप 450 करोड़ की तरफ बढ़ रही KGF 2
इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन काफी चिंताजनक चल रहा है...
रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ का इंतज़ार फैन्स काफी बेसब्री से कर रहे थे क्योंकि इसकी कहानी एक बहुत सेंसिटिव सामाजिक मुद्दे पर थी। फिल्म की रिलीज के बाद से जिस तरह के रिव्यू-रिएक्शन और रिपोर्ट्स आ रही हैं, उससे ये साफ़ है कि फैन्स फिल्म को देखकर उतने खुश नहीं हैं, जितना इसके इंतज़ार में खुश थे।
पहले ही दिन रणवीर के करियर के दूसरी सबसे मंदी शुरुआत लेने वाली फिल्म बन गई ‘जयेशभाई जोरदार’ की कमाई बहुत धीमी चल रही है और अब जहां है, वहां से ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि इसके हिट होने या एवरेज कलेक्शन भी जुटाने का चांस है। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अपने पहले संडे पर, रिपोर्ट्स के अनुसार 4.50 करोड़ का कलेक्शन ही किया। यानी पहले 3 दिन मिलाकर ‘जयेशभाई जोरदार’ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पूरा 12 करोड़ भी नहीं पहुंचा है।
दूसरी तरफ बॉक्स-ऑफिस मॉन्स्टर KGF 2 चुपचाप अपनी कमाई जारी रखे हुए है और अभी भी फैन्स का दिल जीत रही है। जहां पहले रविवार ‘जयेशभाई जोरदार’ की कमाई से बॉक्स-ऑफिस निराश होता जा रहा है, वहीं KGF 2 ने अपने पांचवे संडे को 2.98 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही अभी तक यश की फिल्म सिर्फ हिंदी में 427 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
बॉक्स-ऑफिस पर नई रिलीज़ फिल्मों के सामने भी अपनी रफ़्तार मेंटेन किए हुए KGF 2 धीरे-धीरे 450 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है। ‘बाहुबली 2’ के बाद KGF 2 हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन चुकी है और इसके साथ ही रॉकिंग स्टार यश का स्टारडम एक अलग लेवल पर पहुंच गया है। इस हफ्ते बॉक्स-ऑफिस पर KGF 2 और ‘‘जयेशभाई जोरदार’ दोनों के लिए शुक्रवार से एक बड़ी चुनौती आने वाली है।
कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी स्टारर ‘भूलभुलैया 2’ इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही है और इतना तो आपको अभी तक पता चल ही चुका होगा कि फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज़ है। KGF 2 देखने थिएटर पहुंचे दर्शकों को जब फिल्म से पहले ‘भूलभुलैया 2’ का टीज़र दिखा तो उनका रिएक्शन ही बता रहा था कि कार्तिक की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट का लेवल क्या है।