ट्विटर पर 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर फरहाद सामजी को हटाने की उठी मांग, जानिए क्या है वजह!

    ट्विटर पर 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है कि उन्हें ये फिल्म डायरेक्ट नहीं करनी चाहिए और इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है।

    ट्विटर पर 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर फरहाद सामजी को हटाने  की उठी मांग, जानिए क्या है वजह!

    अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है। हेरा फेरी 3 में पहले अक्षय कुमार नहीं थे। उन्होंने फिल्म में आने से मना कर दिया था लेकिन उनकी वापसी के बाद लोगों में काफी खुशी देखी जा सकती है। फिल्म को पहले अनीष बाज्मी डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन बाद में पता चला कि फिल्म फरहाद सामजी डायरेक्टर करेंगे। 

    हालांकि अब लोग बिल्कुल नहीं चाह रहे कि फरहाद इस फिल्म को डायरेक्ट करें। इसे लेकर ट्विटर पर " REMOVE FARHAD FROM HERAPHERI " ट्रेंड कर रहा है। लोगों ने इसकी वजह भी साफ तौर पर बताई है। दरअसल 17 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पॉप कौन नाम की फिल्म रिलीज हुई, जिसमें कुणाल खेमू और बाकी जानेमाने कॉमेडियन लीड रोल में नजर आए। इतने जाने माने कॉमेडियन्स के साथ होने के बावजूद भी ये वेब सीरीज फ्लॉप साबित हुई। इसे लोग बोरिंग बता रहे हैं। इसे फरहाद सामजी ने ही डायरेक्ट किया है। 

    सामजी ने इससे पहले हाउसफुल 4 और बच्चन पांडे जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं और वो भी फ्लॉप रहीं। इसलिए लोगों को डर है कि कहीं उनके डायरेक्शन में बनने वाली हेरा फेरी 3 भी कहीं फ्लॉप ना हो जाए। इसके चलते उन्हें फिल्म से हटाए जाने की मांग जोरो पर उठ रही है।

    क्यों अलग हुए अनीष बाज्मी?

    अनीष बाज्मी ने फिल्म से अलग होने के लिए अपनी एक मजबूत वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के पास फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी जिसे लेकर फिल्म बनाया जा सके। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ''उन्होंने मुजे आइडिया बताया वो कुछ जमा नहीं, मैंने कह दिया- नो स्क्रिप्ट, नो हिट, ये बहुत सिंपल बात है। जब मैंने ऑफर को मना कर दिया था, तो अब सुनने को मिल रहा है कि फिल्म को कोई और (फरहाद साजमी) डायरेक्ट करेगा।''

    Tags