हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री; अक्षय, सुनील और परेश की फिल्म में मिला ये धांसू रोल!
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल से भिड़ेंगे संजय दत्त, मिला है ये जबरदस्त रोल
फिल्म हेरा फेरी 3 के लिए दर्शक कितने लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर से फुल मस्ती लेकर लौट रहे हैं। फिल्म से कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं। पता चला कि फिल्म का टाइटल हेरा फेरी 3 नहीं बल्कि हेरा फेरी 4 होगा। इसके पीछे का कंफर्म कारण हालांकि किसी को नहीं पता है।
फिल्म में अरशद वारसी की एंट्री की भी खबर थी। लेकिन कुछ कंफर्म नहीं हुआ। फिल्म में सर्किट तो नहीं आया लेकिन मुन्नाभाई की एंट्री हो गई। जी हां, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की एंट्री हुई है और वो एक विलेन का रोल करेंगे।
पोर्टल के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ''संजय दत्त ने वाकई फिल्म साइन कर ली है। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में एक विलेन की भूमिका निभाएंगे। उनका किरदार अंधा है और काफी विचित्र है। उनसे हेरा फेरी सीरीज के पागलपन को बढ़ाने की उम्मीद है।''
सोर्स ने आगे कहा, ''संजय दत्त कॉमेडी रोल्स में शानदार हैं और मेकर्स को लगा कि वो इस भूमिका के लिए सही रहेंगे। इसके अलावा, उनकी कास्टिंग ब्रांड वैल्यू में इजाफा करेगी। वो हेरा फेरी यूनिवर्स के लिए एक रोमांचक जोड़ है और दर्शकों के लिए उन्हें राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपतराव आप्टे (परेश रावल) के साथ भिड़ते देखना दिलचस्प होगा।''
संजय दत्त को पिछली बार केजीएफ 2 में देखा गया था और अधीरा के रोल में एक्टर जबरदस्त लग रहे थे। उनकी जमकर तारीफ भी हुई थी।
अब वहीं हेरा फेरी 3 की बात करें तो इसे अनीष बाज्मी की जगह फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले तक कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार इस फिल्म में नहीं हैं और आखिर में फैंस को सरप्राइज मिला।