सत्यप्रेम की कथा बॉक्स कलेक्शन 5: सोमवार आते ही कार्तिक की फिल्म पड़ी ठंडी, सिर्फ इतनी हुई कमाई

    सत्यप्रेम की कथा ने ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद सोमवार को दिखाई गिरावट, जानें कितनी कलेक्शन कर पाई फिल्म

    सत्यप्रेम की कथा बॉक्स कलेक्शन 5: सोमवार आते ही कार्तिक की फिल्म पड़ी ठंडी, सिर्फ इतनी हुई कमाई

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने रिलीज के बाद से लगातार अच्छा मूव दिखाया। फिल्म 29 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी जिसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक फिल्म पहले सोमवार को थोड़ी लड़खड़ाती सी नजर आई है। फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है।

    फिल्म ने गुरुवार को पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि रविवार के दिन फिल्म ने 12.15 करोड़ रुपये झटके थे। अब सामने को बॉक्स ऑफिस आंकड़े देने वाली साइट sacnilk के मुताबिक सत्यप्रेम की कथा ने करीब 4 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 42.5 करोड़ रुपये हो गया है।

    पहला दिन - 9.25 करोड़ रुपये
    दूसरा दिन- 7 करोड़ रुपये
    तीसरा दिन- 10.1 करोड़ रुपये
    चौथा दिन- 12.15 करोड़ रुपये
    पांचवा दिन- 4 करोड़ रुपये

    फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपये है। फिल्म अपनी लागत तो आराम से निकाल लेगी और बाकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के हिसाब से ये बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफोर्म कर रही है। कार्तिक और कियारा की जोड़ी इस फिल्म में एक बार फिर देखने को मिली है। इससे पहले दोनों फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आए थे और वो फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि सत्यप्रेम की कथा उस लिहाज से कम ही है। भूल भुलैया 2 ने तो पहले दिन ही 14.11 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी।

    क्या है सत्यप्रेम की कथा की कहानी?

    फिल्म में कार्तिक को एक ऐसे लड़के के रूप में दिखाया गया है जो घर ही रहता है और कुछ काम धाम नहीं करता लेकिन उसे एक अमीर घर की लड़की यानी कियारा से प्यार हो जाता है। लेकिन दोनों मिलने के बाद एक साल तक एक दूसरे को नहीं देखते हैं क्योंकि कियारा का पहले से ही बॉयफ्रेंड होता है जिसका बाद में ब्रेकअप हो जाता है। ब्रेकअप के बाद कियारा खुद की जान लेने की कोशिश करती है और कार्तिक उसे बचा लेते हैं और फिर लड़की के घरवाले उसकी शादी कार्तिक से कर देते हैं लेकिन फिर एक राज खुलता है, जिस पर ये फिल्म टिकी है। ये एक सोशल मु्द्दे वाली फिल्म है जिसे समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है।

    Tags