सेल्फी बॉक्स ऑफिस: पहले दिन ही फुस्स हुई अक्षय और इमरान की सेल्फी, सिर्फ इतना हुआ कलेक्शन!
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी, उम्मीद से भी नीचे हुई कमाई
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लेकिन फिल्म ओपनिंग डे पर ही फुस्स नजर आई। फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम हुआ। जबकि अनुमान के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कमाई करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जबकि इससे पहले रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान की पठान ने 27.08 करोड़ रुपये कमाए थे और कार्तिक आर्यन की शहजादा ने 2.92 करोड़ रुपये।
सेल्फी को पहले दिन ही काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला। यहां तक कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी लेट शुरू हुई थी। अक्षय कुमार ने फिल्म की प्रमोशन तो खूब की लेकिन ये काम नहीं आया। पहले दिन कई जगहों पर थिएटर खाली दिखे। वहीं ट्विटर पर भी कुछ लोगों ने फिल्म को अच्छा बताया तो ज्यादातर ने इसे 1 स्टार देकर बेहद खराब फिल्म करार दिया।
अक्षय और इमरान के अलावा इस फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी अहम रोल मे थीं। फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और उसके फैन के इर्द गिर्द घूमती है कि कैसे एक सुपरस्टार को एक आरटीओ सब इंस्पेक्टर लाइसेंस बनाने के लिए लाइन में खड़ा करवा देता है और दोनों के बीच खूब घमासान होती। ये सब सिर्फ एक मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से होता है।
फिल्म को सिर्फ अक्षय कुमार के फैन ही देखने जा रहे हैं। हालांकि अक्षय और इमरान का काम फिल्मों में लोगों को पसंद आया है लेकिन वो स्टोरी लाइन से निराश हैं। ये अक्षय की इस साल की पहली फिल्म है। पिछले साल भी अक्की एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए थे और ऐसे में इस साल भी उनके पास ढेरों फिल्में हैं लेकिन साल की पहली फिल्म के ऐसे कलेक्शन से उन्हें झटका लगा होगा।