'डंकी' की कहानी हुई लीक, इललीगल तरीके से कनाडा जाएंगे शाहरुख खान?

    शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कहानी का हुआ खुलासा, सच है या झूठ?

    Dunki

    शाहरुख खान ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है। उनकी दोनों फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। जवान ने तो और भी ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ा है और इंडिया में 600 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। अब सबकी नजरें शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी पर है। अभी तक खबर थी कि फिल्म में इमिग्रेशन का मुद्दा दिखाया जाएगा और ये थोड़ी कॉमेडी फिल्म भी होगी। इसमें शाहरुख खान रोमांस करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

    एक रिपोर्ट इस बीच काफी चल रही है कि फिल्म में इंडिया और कनाडा के रिश्ते दिखाए जाएंगे। इंडिया से कनाडा या यूएस जाने के लिए एक डंकी फ्लाइट होती है जिसके जरिए इललीगल तरीके से लोगों को इंडिया से बाहर भेजा जाता है। हालांकि अब कुछ और ही कहानी सामने आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने इस बात से बिल्कुल इनकार कर दिया है।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। फिल्म कनाडा पर आधारित नहीं है और ना ही इसका कोई लेना देना है। फिल्म एक संवेदनशील मुद्दे पर है जिसमें एक शख्स बेहतरीन जिंदगी की तालाश में निकलता है। इस दौरान उसके साथ इमोशनली जो कुछ होता है, वो सब इस फिल्म में दिखाया जाएगा। 

    एक खबर ऐसी भी थी कि डंकी दुलकर सलमान की फिल्म कॉमरेड इन अमेरिका की कहानी है लेकिन ये खबर भी गलत साबित हुई।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    शाहरुख खान की ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख खान ने ये रिलीज डेट खुद ही कंफर्म कर दी थी। फिल्म में तापसी पन्नू शाहरुख खान के साथ लीड रोल मे हैं। उनके अलावा दीया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र और सतीश शाह भी नजर आएंगे। जबकि विक्की कौशल का फिल्म में कैमियो बताया जा रहा है। फिल्म को 3 इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। 

    Tags