'तेरी बातों में उलझा जिया' पर सेंसर बोर्ड ने लगाई सेंध, इंटीमेट सीन पर चली कैंची

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म में सेंसर बोर्ड ने किए ये बदलाव, शाहिद और कृति के इस सीन में होगी कटौती

    'तेरी बातों में उलझा जिया' पर सेंसर बोर्ड ने लगाई सेंध, इंटीमेट सीन पर चली कैंची

    शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' फरवरी की बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के ट्रेलर को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है और ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म पर अब सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। हालांकि फिल्म को कुछ बदलावों के बाद पास कर दिया गया है और फिल्म टाइम पर रिलीज हो जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने 36 सेकेंड के सेक्स सीन में 9 सेकेंट की कटौती करवाई है। यानी अब ये सीन 27 सेकेंड का रहेगा।

    इसके अलावा फिल्म के सेकेंड हाफ में दारु शब्द को ड्रिंक शब्द से रिप्लेस करने के लिए कहा गया है। आखिरी में, जांच समिति ने निर्माताओं से धूम्रपान विरोधी संदेश को हिंदी में बड़े और अधिक पठनीय फ़ॉन्ट में डालने के लिए कहा है। इन बदलावों के बाद, सीबीएफसी ने 2 फरवरी को वेलेंटाइन वीक रिलीज को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया। सेंसर सर्टिफिकेट पर उल्लिखित तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रन टाइम 143.15 मिनट है। यानी ये फिल्म 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड लंबी है।

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, राकेश बेदी और राजेश कुमार भी हैं। फिल्म को डेब्यू डायरेक्टर जोड़ी अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन, जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और जरा हटके जरा बचके (2023) फेम लक्ष्मण उटेकर द्वारा किया गया है। 

    क्या है फिल्म की कहानी?

    ये एक युवा की कहानी है जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है। दोनों की काफी अच्छी ट्यूनिंग हो जाती है। लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि वो लड़की एक ह्यूमनॉइड एंड्रॉइड रोबोट है। इस युवा को उस लड़की को अपने घर भी लाना पड़ता है लेकिन घरवालों को ये सच्चाई पता नहीं होती कि वो एक रोबोट है। फिल्म में आखिर में क्या होगा, अब तो ये खुलासा फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 

    Tags