शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन के साथ की अपनी सबसे शानदार फिल्म सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ का एलान, पिता-बेटी की ये कहानी रुलाने वाली है
अब तक की सबसे इमोशनल कहानी, शूजित सिरकार ने अभिषेक बच्चन को दिया ये उनके करियर का बड़ा रोल
Shoojit Sircar-फिल्में इंडियन ऑडियंस के लिए एंटरटेनमेंट का बड़ा साधन है। शाहरुख़ खान, सलमान खान जैसे एक्टर्स के नाम से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल जाती हैं। लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिनके लिए डायरेक्टर का नाम और उनका पुराना काम ही ट्रेलर है। ऐसे डायरेक्टर्स की फिल्मों के लिए ऑडियंस को बड़े एक्टर्स की नहीं बस फिल्म आ रही है उसकी जरूरत है। इस लिस्ट में ऐसे एक डायरेक्टर हैं शूजित सिरकार।
अपने 20 साल के फ़िल्मी करियर में शूजित सिरकार ने 'पीकू', 'विक्की डोनर', 'अक्टूबर', 'मद्रास कैफे' और 'सरदार उधम' जैसी फिल्में दी जिसने तारीफों और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साथ नेशनल अवार्ड तक जीते। अब शूजित एक और मार्मिक कहानी लेकर आये हैं जो पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी। फिल्म का नाम ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ होगा। खास बात ये है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन वो पिता हैं।
शूजित सिरकार असली जिंदगी की कहानी को सच्चाई के साथ स्क्रीन पर पेश करते हैं। उनकी फिल्मों का सबसे खास सेगमेंट इंसानी भाव है जिसे उकेरने और ऑडियंस तक पहुंचाने में डायरेक्टर साहब माहिर हैं। पीकू में पिता-बेटी का रिश्ता हो, अक्टूबर में बिना कही लव स्टोरी, उधम सिंह में मौतों का दर्द हो या विक्की डोनर में अनोखा मुद्दा। अब उनकी अगली फिल्म को देखने का इंतजार हो रहा है।
शूजित सिरकार के फिल्मी सफ़र को 20 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में उनकी सभी फिल्मों की झलक दिखाई गई है। वीडियो के अंत में अभिषेक बच्चन दिखते हैं और अंत में एक छोटी बच्ची। सेलिब्रेशन ऑफ़ लाइफ ये फिल्म इस साल तक रिलीज़ हो सकती है। हालांकि, रिलीज़ डेट का एलान नहीं हुआ है।