TBMAUJ Box Office Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म ने पहले दिन की हल्की फुल्की शुरुआत, जानें कलेक्शन

    शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म की पहले दिन की कमाई रही फीकी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

    TBMAUJ Box Office Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म ने पहले दिन की हल्की फुल्की शुरुआत, जानें कलेक्शन

    शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 9 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी एक रोबोट और एक रोबोट इंजीनियर के प्यार की कहानी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन पहली बार साथ में नजर आए हैं। दोनों की कैमेस्ट्री वैसे बड़े पर्दे पर पसंद की गई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि फिल्म आगे कितना परफोर्म कर पाएगी। इससे पहले आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है।

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने सैक्निल्क के मुताबिक ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि शाहिद कपूर की फिल्म से इतने कम की उम्मीद नहीं थी। शाहिद की इससे कहीं ज्यादा टॉप ओपनिंग वाली फिल्में भी रह चुकी हैं। जबकि फिल्म को क्रिटिक्स से तो ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म एंटरटेनिंग है। लेकिन अब बहुत ज्यादा लॉजिक की उम्मीद इसमें नहीं कर सकते।

    कृति सेनन ने भी रोबोट के रूप में आकर एक्सपेरीमेंट किया है। शाहिद कपूर बीच बीच में हंसाने में कामयाब रहे हैं क्योंकि ये एक रोमकॉम फिल्म की तरह है। शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं। डिंपल कपाड़िया ने फिल्म में शाहिद की मौसी का रोल किया है। वहीं धर्मेंद्र को दादा जी के रोल में देखा गया।

    आएगा दूसरा पार्ट?

    तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का दूसरा पार्ट भी आएगा। मेकर्स ने आखिर में खुद इसके सीक्वल का ऐलान किया है। लेकिन फिल्म आखिर में तब चौंकाती है जब इसमें जाह्नवी कपूर का कैमियो देखने को मिलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीक्वल में जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी।

    Tags