- #Trending
Now
The Sabarmati Report Teaser: विक्रांत मैसी ने गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म में उठाया इंडिया-भारत डिबेट का मुद्दा, जलती ट्रेन रुला देगी
विक्रांत मैसी ने गोधरा कांड के सच से पर्दा हटाने की कोशिश, रिद्धि डोगरा-राशी खन्ना का दमदार रोल
TheSabarmatiReport- हाल में विक्रांत मैसी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की पहली झलक में एक न्यूज़ रूम में बैठे एंकर की भूमिका में नज़र आये थे। इस फिल्म के एलान ने फैंस को खुश कर दिया था। अब टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसे देखने के बाद आपको 2002 में गुजरात के गोधरा कांड की जरुर याद आ जाएगी। इस फिल्म के कुछ सेकंड भर के टीज़र में साबरमती एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे की असलियत को एक हिंदी जर्नलिस्ट की नज़र से दिखाया गया है।
टीज़र में ट्रेन पर पथराव करते और आग लगाते लोगों को देखा जा सकता है। इस घटना को विक्रांत मैसी के किरदार द्वारा कवर किया जाता है। सच को सामने लाने के लिए कैसे एक पत्रकार को अपनी जान दांव पर लगानी पड़ती है ये बताया गया है। टीज़र में मजबूत किरदार में नज़र आ रही एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना को स्क्रीन पर देखने का इंतजार बढ़ गया है।
2002 में अयोध्या से गुजरात आ रही ट्रेन साबरमती एक्सप्रेस पर हमला हुआ था। रिपोर्ट में इस हादसे को दुर्घटना का नाम दिया गया। गुजरात के कई शहरों में तीन दिनों तक आगजनी होती रही। कई लोग मारे गए। उस घटना का सच उम्मीद है फिल्म में दिखाया जायेगा। हालांकि, इस टीज़र से ये समझने में भी देरी नहीं लगती कि इसमें राम लला के अयोध्या, इंडिया-भारत डिबेट, हिंदू-मुस्लिम के दंगों को एक अलग नज़र से दिखाया जायेगा।
विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। एकता कपूर अपनी माँ शोभा कपूर के साथ फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म 3 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी।