द केरल स्टोरी का बनेगा पार्ट 2? फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने दिया ये हिंट
द केरल स्टोरी का पार्ट 2 बनेगा या नहीं, क्रिएटिव प्रोड्यूसर विपुल शाह का झट से आया ये जवाब
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धी इदनानी और सोनिया बलानानी स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी की बीते दिनों खूब चर्चा रही है। फिल्म विवादों में पड़ी, मामला कोर्ट तक गया लेकिन अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेर रही है। द केरल स्टोरी ने अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जबकि फिल्म करीब सिर्फ 20 करोड़ रुपये में ही बनी है।
फिल्म पर अभी भी केस चल रहा है क्योंकि मेकर्स ने 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की बात फिल्म में दिखाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अभी इस पर डिस्क्लेमर लगाने को कहा था। मेकर्स इस बात को मान गए थे लेकिन अभी भी केस पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी।
इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि द केरल स्टोरी का पार्ट 2 बनेगा क्योंकि फिल्म के क्रिएटर प्रोड्यूसर विपुल अमृतशाह ने कहा कि टॉपिक अभी खत्म नहीं हुआ है। विपुल ने डीएनए से बात करते हुए इस पूरे मुद्दे पर कहा, ''बात ये है कि इस केस पर अभी नतीजा नहीं आया है। वो सुनवाई सिर्फ बैन को लेकर थी। उस सुनवाई में इस 32 हजार लड़कियों वाले आंकड़े पर बहस होने लगी और कोर्ट ने तय किया कि इस मुद्दे को एक अलग डेट पर सुना जाएगा। ये सुनवाई 18 जुलाई को होनी है। इस बीच वो चाहते थे कि ये कंट्रोवर्सी खत्म हो। तो उन्होंने इसमें डिस्क्लेमर जोड़ने को कहा। क्योंकि हमने हमेशा कोर्ट के आदेशों का पालन किया है इसलिए हमने डिस्क्लेमर जोड़ दिया। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन ये टॉपिक अभी खत्म नहीं हुआ है। हम इसे एड्रेस करेंगे, आफ फिक्र मत कीजिए।''
फिल्म भले ही कितनी भी कंट्रेवर्सी में रही लेकिन इसकी परफोर्मेंस पर असर नहीं पड़ा। बॉक्स ऑफिस पर ये अभी भी टिकी है। तो क्या आप भी द केरल का पार्ट 2 देखना चाहते हैं?