ऐश्वर्या राय ने कर लिया है इन्स्टाग्राम पर डेब्यू, ये तस्वीर की पोस्ट !
Updated : May 12, 2018 10:50 AM IST
कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जो सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने अब अपना मन बदलकर सोशल मीडिया की तरफ रुख किया। इससे सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि सेलेब्स अपने पोस्ट के जरिये हर वक़्त सुर्ख़ियों में रहते है। इसलिए पिछले दिनों आमिर खान ने अपना इन्स्टाग्राम डेब्यू किया और अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने। शुक्रवार को ऐश्वर्या ने इन्स्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है। और उन्होंने सबसे पहली तस्वीर बेटी आराध्य की पोस्ट की है।
जानिए इन्स्टाग्राम पर इन स्टार किड्स के कितने हैं फॉलोवर्स !
लेकिन सुनने में आया है कि ऐश अपने डेब्यू से खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने अपनी पीआर टीम को भी फटकार लगाई है। इसके पीछे की वजह ब्लू टिक का न होना बताई जा रही है। दरअसल, सोशल अकाउंट में ब्लू टिक के होने से वो अकाउंट वेरीफाईड अकाउंट माना जाता है। लेकिन ऐश के इन्स्टाग्राम अकाउंट में ब्लू टिक न होने से उन्हें उतने फॉलोवर्स नहीं मिल सके जितने की उन्हें उम्मीद थी। खैर, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐश अपने इन्स्टाग्राम के जरिये कैसे अपने फैंस से जुडी रहेंगी। वैसे सेलिब्रिटी में उन्हें अभी तक सोनम कपूर, करण जौहर ने ही फॉलो किया है।
बिना किसी फ़िक्र के ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट कर दिए थे बॉलीवुड के ये ब्लॉकबस्टर रोल्स !