मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने करीना कपूर को ऐसे बताई अपनी शादी की प्लानिंग !
Updated : April 14, 2018 11:36 AM ISTमिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर लगातार खबरों में बनी हुई हैं। कभी वो अपने फोटोशूट को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर। अब मानुषी अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी शादी के सपने के बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से बात की।
ये हैं करीना कपूर के 10 बेस्ट रोल्स !
दरअसल, करीना और मानुषी दोनों मालाबार ज्वैलर्स के एक एड में नज़र आ रही हैं। इस एड में करीना मानुषी से पूछती हैं कि वो कैसे शादी करना चाहती हैं। जिसके बाद मानुषी अपने शादी की प्लानिंग के बारे में करीना को बताती हैं। जिसे सुन करीना भी दोबारा शादी करने के बारे में सोचने लगती हैं।
मानुषी से पहले इन भारतीय मॉडल्स ने जीता था मिस वर्ल्ड का ख़िताब !
देखिये ये एड-
करीना और मानुषी का ये एड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस एड को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर मानुषी बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक परफेक्ट हीरोइन साबित हो सकती हैं।
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >
करीना और मानुषी का ये एड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस एड को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर मानुषी बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक परफेक्ट हीरोइन साबित हो सकती हैं।