एक्टर अली ज़फर ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को नकारा !

    एक्टर अली ज़फर ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को नकारा !

    पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली ज़फर ने अपनी साथी कलाकार मिशा शफ़ी द्वारा लगाये गये यौन शोषण के आरोपों को नकार दिया है। गुरूवार को मीशा ने अली पर कई बार उनका यौन शोषण करने का इल्ज़ाम लगाते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी आप बीती बताई थी। अली ने गुरुवार रात ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, 'मैं दुनियाभर में चल रही #Metoo के बारे में जनता हूं और मुझे पता है कि ये किस लिए है। मैं एक बेटी और बेटे का पिता हूं, एक पत्नी का पति हूं, एक माँ का बेटा हूं। मैं एक ऐसा इन्सान हूं जो अपने, अपने परिवार, अपने साथी कलाकारों और दोस्तों की मदद के लिए अनगिनत बार मानहानि और कठोर व्यवहार के विरुद्ध खड़ा हुआ है। मैं आज भी ऐसा ही करूंगा। मेरे पास कुछ भी छुपाने को नहीं है। यहां चुप्पी को कोई विकल्प नहीं है।'

    उन्होंने आगे लिखा,' मैं मिस मीशा के द्वारा खुदपर लगाये गये यौन शोषण सभी आरोपों का खंडन करता हूं। मैं इस मामले को कोर्ट में लेजाकर कानूनी तौर पर इस मामले को सुलझाना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।'

    सिंगर मीशा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट पर अपनी कहानी बताई और लिखा, 'मैं ये बात इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अपने खुदके यौन शोषण की बात बताने से मैं हमारे समाज में चुप रहने की संस्कृति को तोड़ सकती हूं। मैं और समय तक चुप नहीं बैठ सकती #MeToo!

    मीशा ने अपनी आप बीती बताते हुए लिखा था, 'मैं एक से ज़्यादा बार अपने साथी कलाकार अली ज़फर के हाथों यौन शोषण का शिकार हुई हूं। ये तब नहीं हुआ जब मैं छोटी थी, ये तब भी नहीं हुआ जब मैं इंडस्ट्री में नयी आई थी। एक ताकतवर और मेहनती औरत, जो अपने मन की बात कहती है, होने के बावजूद ये मेरे साथ हुआ। ये मेरे साथ तब हुआ जबकि मैं एक दो बच्चों की माँ भी थी।

    अली को अपनी सिंगिंग और बॉलीवुड की फिल्मों जैसे 'डियर ज़िन्दगी', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' आदि में काम करने के लिए जाना जाता है। वहीं मीशा को पाकिस्तानी कोक स्टूडियो में अपने गानों के लिए जाना जाता है।