'पैड मैन' के बाद पीरियड्स पर एक और फिल्म लेकर आ रही हैं ट्विंकल खन्ना !

    'पैड मैन' के बाद पीरियड्स पर एक और फिल्म लेकर आ रही हैं ट्विंकल खन्ना !

    एक्ट्रेस से लेखक बनी ट्विंकल खन्ना ने इस साल फिल्म 'पैड मैन' से बतौर प्रोड्यूसर काम शुरू किया है और अब एक बार फिर ट्विंकल पीरियड्स पर फिल्म बनाने अ रही हैं। ये एक शोर्ट फिल्म होगी, जिसका नाम फर्स्ट पीरियड है। इस फिल्म को मोजेज़ सिंह ने लिखा और बनाया है, जिन्होंने पहले 2016 में आई फिल्म 'ज़ुबान' को बनाया था। ट्विंकल इस फिल्म को सोशल मीडिया पर आज, वर्ल्ड मेन्सटुरल डे पर लॉन्च करेंगी। इस फिल्म में लड़कियों के पहले पीरियड की कहानी को एक लड़के के नज़रिए से दिखाया जायेगा और इस दुनिया में महिलाएं नहीं है और दुनिया पलट गयी है। मतलब पीरियड्स लड़कों को होने वाले हैं।

    'पैड मैन' के बाद पीरियड्स पर एक और फिल्म लेकर आ रही हैं ट्विंकल खन्ना !

    डायरेक्टर मोजेज़ ने बताया कि जब दसरा एनजीओ ने हमसे बात की तो उन्होंने कहा था कि उन्हें पीरियड्स और मेंस्ट्रुरल हाइजीन की इस चर्चा में पुरुषों को भी शामिल करना है। इसलिए हमने इस फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी लिखी, जिसमें लड़के के नज़रिये इस बात को दिखाया जाये। इसमें आप देखेंगे कि सभी सोचेंगे कि पीरियड्स लड़कियों को क्यों नहीं होते और इससे लिंग असामनता बेअसर होगी। फिल्म 'फर्स्ट पीरियड' पीरियड्स की चर्चा में एक और आवाज़ है।

    इस फिल्म पर काम करते हुए मोज़ेज़ ने ट्विंकल खन्ना की राय लेने का सोचा क्योंकि उन्हें लगता है कि ट्विंकल ने अपनी किताब और फिल्म से हमारे देश में पीरियड्स और मेंस्ट्रुरल हाइजीन के विषय पर आवाज़ उठायी है।

    इस फिल्म के तैयार होने के बाद मोजेज़ ने ट्विंकल को फिल्म दिखाई और उन्हें ये बहुत पसंद आई। ट्विंकल को लगा कि इस फिल्म में दमदार पॉइंट है और उन्हें इसे सपोर्ट करने का ऑफर दिया। मोजेज़ अपने आप को ट्विंकल का आभारी मानते हैं।