मनीष मल्होत्रा ने कुबूला करण जौहर के साथ अपना रिश्ता?
- बॉलीवुड ख़बरें
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal
बॉलीवुड के दुलारे दोस्त और फिल्मकार करण जौहर और डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा पिछले 25 सालों से दोस्त हैं। पिछले कई सालों से इन दोनों के रिश्ते में होने की बात पर शक किया जा रहा था और अब ऐसा लगता है कि मनीष ने करण के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है।
और पढ़ें: करण जौहर ने लिया है बॉलीवुड के इन स्टार किड्स को स्टार बनाने का ज़िम्मा !
हाल ही में करण ने अपना 46वां जन्मदिन मनाया है और मनीष ने इंस्टाग्राम पर अपनी और करण तस्वीर डालकर एक खूबसूरत पोस्ट लिखा और उन्हें शुभकामनायें दी थीं। मनीष के इस पोस्ट पर किसी ने कमेंट कर लिखा, 'आप दोनों बेहद क्यूट कपल हो।' और अब सभी ने ध्यान दिया कि मनीष ने उस इन्सान के कमेंट को 'लाइक' किया है। देखिये उस कमेंट की तस्वीर -

इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि इन दोनों के बीच रिश्ता है। करण और मनीष ने कभी भी अपने रिश्ते को नहीं अपनाया और ना ही कभी इससे इनकार किया है। इन दोनों ने हमेशा ही अपने रिश्ते को मीडिया से दूर रखा है। लेकिन जैसा कि हमने कहा कि पिछले काफी समय से लोगों ने इनके रिश्ते को पहचाना है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किये हैं। लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि मनीष या करण अपने रिश्ते को कन्फर्म कर देंगे।
और पढ़ें: करण जौहर की फ़िल्म 'कलंक' के बारे में जानिए सबकुछ !
ये रहा मनीष का इंस्टाग्राम पोस्ट -
हम चाहते हैं कि करण और मनीष जल्द ही अपने रिश्ते के बारे में पब्लिक में बात करें !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें