रिव्यू: वरुण धवन की फिल्म 'ऑक्टोबर' में क्या-क्या है ख़ास, पढ़िए यहां !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Deepali Arya (एडिटोरियल टीम) Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
वरुण धवन और डायरेक्टर शूजित सिरकार की फिल्म 'ऑक्टोबर' आज से सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। ये फिल्म वरुण धवन की 10वीं हिट फिल्म बनेगी या नहीं इस बात का जवाब सभी चाहते हैं। एक सिंपल कहानी पर बनी ये फिल्म बेहद गहरी है। ये कहानी डैन (वरुण धवन) की है जो अपने साथ काम करने वाली लड़की शिउली (बनिता संधू) से इमोशनल तौर पर जुड़ जाता है। आइये आपको बट्टे अहिं कैसी है ये फिल्म और क्या है इसमें ख़ास -
वरुण धवन का किरदार डैन

वरुण धवन की फिल्म 'ऑक्टोबर' में दानिश वालिया उर्फ़ डैन का किरदार निभाया है, जो होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और दिल्ली के एक बड़े होटल में बतौर ट्रेनी काम भी करता है। डैन अड़ियल है, मुंहफट भी है लेकिन दिल का साफ़ है। वो दिनभर में बेशुमार गलतियां करता है लेकिन दूसरों की फ़िक्र भी करता है। वरुण ने इस फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है, जिसे देखर आपका दिल खुश हो जायेगा।
फिल्म की ख़ासियत और कमियां

इस फिल्म को डायरेक्टर शूजित सिरकार ने काफी इत्मीनान से बनाया है और ये इसमें दिखता भी है। इस फिल्म में बहुत साड़ी अच्छी बातें हैं जो इसे ख़ास बनाती हैं। लेकिन हर फिल्म की तरह ये फिल्म में पूरी तरह परफेक्ट नहीं है और इसमें भी कुछ कमियां हैं। इस फिल्म की कहानी एकदम सिंपल है, जिसके आगे चलते चलते आपको ये धीमी लगने लगती है।
रेटिंग्स
फिल्म में ये चीज़ें आपका दिल खुश करेंगी।

इस फिल्म को देखने के बाद इसे Desimartini.com रेट और रिव्यू करना ना भूलें !
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें