इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    अजय देवगन का नाम उन एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में हर तरह के रोल किये हैं। अजय ने बेशक एक एंग्रीमैन के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन वक़्त के साथ उन्होंने एक्शन, रोमांटिक, ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई। ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में उनकी कॉमिक टाइमिंग को पीछे छोड़ पाना तो किसी बड़े कॉमेडियन के भी बस की बात नहीं। तो वहीं ‘गंगाजल’ और ‘सिंघम’ में एक कड़क पुलिस वाले का किरदार शायद इनसे बेहतर कोई न निभा सके।

    अब हमारे सिंघम एक और अलग किरदार लेकर आ रहे हैं। 16 मार्च को रिलीज़ हो रही है फिल्म ‘रेड’ में वो एक कड़क लेकिन जिम्मेदार इनकमटैक्स ऑफिसर की भूमिका में नज़र आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। जिसे काफी अच्छा रिस्पोंस मिला। ट्रेलर में अजय देवगन वही पुरानी एंग्री लुक में नज़र आ रहे हैं। साथ ही उनके दमदार डायलॉग्स को सुनकर आपको ‘फूल और कांटे’ के जाय देवगन की याद आ जाएगी। इसलिए इस फिल्म से हमें कुछ ज़्यादा उम्मीदें हैं।

    इसलिए देखी जानी चाहिए ये फिल्म –

    अजय देवगन का एंग्री अवतार 

    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    इससे पहले अजय देवगन फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखे थे।फिल्म सुपरहिट निकली। अब कॉमेडी के बाद अजय फिर से अपने पुराने एंग्री अवतार में वापस लौट रहे हैं। ‘फूल और कांटे’ ‘दिलजले’ ‘गंगाजल’ और ‘सिंघम’ के बाद एक बार फिर वो अपने कड़क और गुस्सैल किरदार में वापस आ रहे हैं। इस तरह के किरदार अजय देवगन बेहतर तरीके से निभाते हैं। या यूं कहे कि ऐसे रोल अजय को ध्यान में रख कर ही लिखे जाते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि अजय को फिर पुराने अवतार में देखने के लिए उनके फैंस सिनेमाहॉल तक जरुर जायेंगे।

    फिल्म की कहानी

    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    फिल्म ‘रेड’ एक असल कहानी पर आधारित है। 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक बड़े उद्योगपति सरदार इंदर सिंह के घर छापा मारा गया था। जहां 420 करोड़ के गहने और कैश बरामद किया गया था। ये उस समय का सबसे बड़ा छापा था। जिसके चर्चे सालों तक बंद नहीं हुए थे। इस कहानी के असल हीरो लखनऊ के इनकम टैक्स कमिश्नर शारदा प्रसाद पांडे थे, जिसका किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज उठाते हैं।

    ये है अजय देवगन की फ़िल्म 'रेड' की असली कहानी !

    डायरेक्टर 

    फिल्म को ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी बेहतरीन और अगल मुद्दे पर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की ने डायरेक्ट की है। इनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस एक अलावा दर्शकों के दिल में भी एक अलग पहचान बनाई थी। डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने ही ऐसे मुद्दों पर फिल्म बनाने का चलन शुरू किया था। जो आज ट्रेंड बन चुका है।

    अजय देवगन की इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का एक्शन स्टार बना दिया !

    सपोर्टिंग एक्टर्स 

    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !
    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    फिल्म में अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज़ और सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर्स हैं। इलियाना फिल्म एम अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में हैं। तो वहींकॉमेडी रोल करने वाले सौरभ इस फिल्म में विलेन बने हैं। ट्रेलर में सौरभ शुक्ला का कमाल हम देख चुके हैं। अब फिल्म देखने की बारी है।



    दमदार डायलॉग्स 

    इन 5 कारणों से अजय देवगन की फिल्म 'रेड' ज़रूर देखी जानी चाहिए !

    फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला को दमदार डायलॉग्स बोलते देखा गया है। अजय देवगन का एक डायलॉग है जो अब हर किसी को याद हो चुका है। डायलॉग है – ‘मैं सिर्फ ससुराल से ही शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था....वर्ना जिसके घर भी सुबह-सुबह पहुंचा हूं ...कुछ न कुछ निकाल कर ही लाया हूं’। इसके अलावा अजय और सौरभ शुक्ला के बीच की बहस भी मज़ेदार है।