आलिया भट्ट के ये 4 चैलेंजिंग रोल साबित करते हैं कि बॉलीवुड में उनकी उड़ान ऊंची है !

    आलिया भट्ट के ये 4 चैलेंजिंग रोल साबित करते हैं कि बॉलीवुड में उनकी उड़ान ऊंची है !

    आलिया भट्ट उन चुनिंदा स्टार्स में से हैं जिन्होंने कुछ ही सालों में टॉप एक्ट्रेस का दर्जा पा लिया। आलिया बेशक एक फ़िल्मी परिवार से आती हैं। लेकिन उनके एक्टिंग टैलेंट पर किसी तरह का शक नहीं किया जा सकता। वो आज जहां हैं वहां पहुंचने और मेहनत करने का रास्ता उन्होंने खुद चुना और सफल भी हुई। 2010 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से डेब्यू करने वाली क्यूट सी दिखने वाली आलिया ने अभी तक के अपने फ़िल्मी सफ़र में अपने कम्फर्ट ज़ोन से निकल कर कई चैलेंज भरे रोल किये हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत में किसी तरह का रिस्क नहीं लेती। लेकिन आलिया बिना इसकी परवा किये अब एक्टिंग की।

    इस असल ज़िन्दगी की कहानी पर आधारित है आलिया भट्ट की फिल्म 'राज़ी', जानकर चौंक जायेंगे आप !

    आलिया द्वारा निभाये उनके बेस्ट किरदार –

    कुमारी पिंकी- उड़ता पंजाब

     -

    उड़ता पंजाब एक ऐसी फिल्म जिसमें ड्रग माफियाओं का असल चेहरा दिखाया गया। फिल्म में आलिया कुमारी पिंकी की भूमिका में नज़र आई थी। जो हॉकी खेल की बड़ी खिलाडी है। दूसरी भाषा में बात करती है। तेज़ है और थोड़ी चालाक भी। बिना मेकअप और सुन्दर दिखने वाले कपड़ो की जगह वो इस फिल्म में एक खेत में काम करने वाली लड़की की भूमिका में दिखी। जो न मेकअप करती है और न ही सुन्दर दिखने वाले कपडे पहनती है। उनका ये किरदार बाकि हीरोइन पर बहोत भारी पड़ा। इस फिल्म से आलिया ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनकी उड़ान बहुत उंची है। उन्हें इस फिल्म के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया।

    आलिया भट्ट की वो 30 तस्वीरें जो शायद ही आपने देखी होंगी !

    वीरा त्रिपाठी- हाईवे

     -

    फिल्म हाईवे में रणदीप हुड्डा के साथ नज़र आई वीरा त्रिपाठी के किरदार में नज़र आई आलिया का फिल्म में किडनैप हो जाता है। लेकिन इसी वजह से आलिया यानी वीरा त्रिपाठी बदलती और एक मज़बूत लड़की बनती हैं। जिसे उसके किडनैपर से ही प्यार हो जाता है।

    फिल्म 'गली बॉय' के लिए शूट कर रहे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की तस्वीरें हुई लीक !

    कायरा- डियर जिंदगी

     -

    आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी हर यूथ से जुडी है। फिल्म में कायरा अपने उस दुख से बाहर आना चाहती हैं जिसे लेकर वो डिप्रेशन में हैं। और वो अपने इस दुख से बहार निकलने में भी कामयाब हो जाती हैं। इस फिल्म से आज का यूथ अपने आप को जुड़ा पाता है।

    आलिया भट्ट के पहले ऑडिशन का विडियो देखिये यहाँ !

    अनन्या- टू स्टेट्स 

     -

    फिल्म दो अलग स्टेट्स में रहने वाले दो लवर्स की कहानी है। जहां आलिया अपने प्यार को पाने के लिए जद्दोजहद करती है। इस किरदार से आलिया अपने हक के लिए लड़ने और आवाज उठाने की सीख देती हैं।