बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने ही माता-पिता से लड़ा केस !

    बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने ही माता-पिता से लड़ा केस !

    बॉलीवुड स्टार्स अक्सर हमें कैमरे के आगे हंसते-मुस्कुराते नज़र आते हैं। कभी अपने फ्रेंड्स के साथ तो कभी परिवार के साथ। लेकिन असलियत में इनका रिश्ता उतना खुशहाल नहीं होता जितना कैमरे पर दिखता है। बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे हैं जिनका अपने माता-पिता या बहन-भाई से रिश्ता उतना अच्छा नहीं रहा। इनमें से कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनों को ही कोर्ट रूम तक घसीट लिया।

    बॉलीवुड के ये सेलेब्स अपनी परिवार के खिलाफ चले गये –

    1. नूतन 

    गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नूतन अपनी फिल्मो के अलावा तब सुर्ख़ियों में आई जब इन्होने अपनी माँ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। ये मामला पैसो से सम्बंधित था। दरअसल, शोभना ने अपनी दोनों बेटियों नूतन और तनूजा को अपनी फिल्म निर्माण कंपनी शोभना पिक्चर्स में पार्टनर बनाया था। लेकिन इनकम टेक्स द्वारा आये एक नॉटिस ने माँ बेटी के रिश्तों में दरार आ गई। उनकी माँ चाहती थी कि इनकम टैक्स की बकाया रकम नूतन अदा करे। जब की नूतन ने कंपनी से जुड़े बाकि लोगो से भी बकाया पैसे देने को कहा। शोभना नहीं मानी और नूतन ने उनेक खिलाफ केस कर दिया। केस का फैसला नूतन के ही तरफ आया। इस केस के बाद माँ-बेटी में करीब 20 साल तक कोई बात नहीं हुई।

    अपने माता-पिता जैसे बिलकुल नहीं दिखते ये 13 बॉलीवुड स्टार किड्स!   

    2. अमीषा पटेल 

    बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने ही माता-पिता से लड़ा केस !

    ‘कहो न प्यार है’ और ‘ग़दर’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली अमीषा पटेल पर सक्सेस का खुमार ऐसा चढ़ा कि उन्होंने अपने पिता पर उनके पैसो का गलत इस्तेमाल करने का केस दर्ज कर दिया। इससे पिता-बेटी के रिश्ते तो बिगड़ ही गए साथ ही वो अपने परिवार वालों के दिल में दोबारा जगह नहीं बना पाई। ये लड़ाई तब और बढ़ गई जब अमीषा ने मीडिया के सामने इस बात का खुलासा किया कि घर से निकलते वक़्त उनकी माँ ने उन्हें चप्पल से मारा था।

    3. आमिर खान 

    बॉलीवुड के इन सितारों ने अपने ही माता-पिता से लड़ा केस !

    आपने फिल्म ‘मेला’ तो देखी होगी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ नज़र आने वाला उनका छोटा भाई फैज़ल खान है। फैज़ल की मानसिक स्थिति ठीक न होने के करण आवो आमिर के साथ रहते थे। लेकिन इस बारे में फैज़ल का कहना था कि आमिर उन्हें घर में कैद कर रखते हैं। इसके बाद उनके पिता ताहिर हुसैन और आमिर खान फैज़ल की कस्टडी के लिए आमने-सामने आ गये। हालांकि फैजल की कस्टडी उनके पिता को सौंप दी गई।