बड़ी खबर: फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के 50 साल पूरे, भूमि पेडनेकर ने इस बात के लिए मांगी माफी

    बड़ी खबर: फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के 50 साल पूरे

    बड़ी खबर: फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के 50 साल पूरे, भूमि पेडनेकर ने इस बात के लिए मांगी माफी

    आज की एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरों में एक जहां अमिताभ बच्चन के फिल्म इडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए। वहीं भूमि पेडनेकर ने फिल्म पति, पत्नी और वो में मैरिटल जोक के लिए माफी मांगी है। इसके अलावा बेटे सूरज पंचोली से पापा आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के विवाद पर सवाल किए जिसके उन्होंने जवाब भी दिए। यहां पढ़िए आज की बड़ी पांच एंटरटेनमेंट की खबरें।

    1. पति, पत्नी और वो: भूमि पेडनेकर ने फिल्म में मैरिटल रेप जोक के लिए मांगी माफी

    कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'पति, पत्नी और वो' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में पड़ गई है। दरअसल फिल्म के ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का एक डायलॉग है, जिसे मैरिटल रेप से जोड़ा गया और उसके लिए ट्विटर पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। अब फिल्म की लीड स्टार भूमि पेडनेकर ने इसके लिए माफी भी मांगी है।

    भूमि पेडनेकर ने जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर लोगों की भावनाएं किसी भी तरह से आहत हुई हैं, तो वे सभी से माफी मांगती हैं क्योंकि ऐसा करने का फिल्म से जुड़े किसी भी इंसान का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि फिल्म पति पत्नी और वो से जुड़ा कोई भी शख्स इस सोच को बढ़ावा नहीं देता है।

    पूर खबर पढ़ें

    2. अनु मलिक को सपोर्ट करने वाली सिंगर हेमा सरदेसाई को सोना महापात्रा ने लताड़ा 

    बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक पर लगे यौन उत्पीड़न का मामला बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में सोना महापात्रा और श्वेता पंडित ने उन्हें सपोर्ट करने वाली सिंगर हेमा सरदेसाई को खरी-खोटी सुनाई है।दरअसल, अनु मलिक पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद हेमा ने ट्वीट कर उन्हें सपोर्ट किया था। 

    सोना अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुजरे जमाने की गयिका का ‘इंडियामीटू' में अपनी बात रखने वाली सभी महिलाओं पर उल्टा उंगली उठाना हास्यास्पद है, ये बेतुका है। मेरी राय में इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।’  सोना के अलावा सिंगर श्वेता पंडित ने भी हेमा को जमकर लताड़ा है।

    पूरी खबर पढ़ें

    3. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को पूरे हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने लिखा ये खूबसूरत नोट

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री पर राज करते हुए आज 50 साल हो गए हैं। बिग बी को न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिलता है और उनकी एक्टिंग का लोहा कर कोई मानता है। उन्होंने हर तरह के लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं। बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने पर उनको हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इसके अलावा जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने बिग बी के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा हैं।

    उन्होंने सोशल मीडिया पर साथ ही एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, ''सिर्फ एक बेटे के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिनेता और प्रशंसक के रूप में... हम सभी महानता के गवाह हैं! प्रशंसा करने के लिए बहुत कुछ है, सीखना और सराहना करने के लिए भी काफी कुछ है। सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का कहना है कि हम बच्चन के जमाने में हैं! फिल्म उद्योग में 50 साल पूरे करने पर पा को बधाई। अब हमें अगले 50 का इंतजार है!"

    पूरी खबर पढ़ें

    4. प्रोड्यूसर निखिल अडवानी की इस फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस ले रहे हैं अक्षय कुमार?

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द वासु भगनानी और निखिल अडवानी के साथ अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है इस फिल्म के लिए अक्षय 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं। वासु भगनानी, निखिल अडवानी और अक्षय पहले 2016 में आई फिल्म एयरलिफ्ट में साथ काम कर चुके हैं। अब तीन साल बाद ये तिगड़ी एक बार फिर साथ काम कर सकती है। 

    लखनऊ सेंट्रल जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके रंजीत तिवारी फिल्म को डायरेक्ट कर सकते हैं। प्रोड्यूसर वासु भगनानी और निखिल अडवानी इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अक्षय को कास्ट करके काफी खुश हैं। लेकिन अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि इस फिल्म अक्षय की हीरोइन कौन होंगी। साथ ही अभी अक्षय की 100 करोड़ फीस को लेकर भी कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं है।

    पूरी खबर पढ़ें

    5. कंगना रनौत और आदित्य पंचोली के विवाद पर बेटे सूरज ने दिए ये जवाब

    आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली इन दिनों अपनी फिल्म सैटेलाइट शंकर को प्रोमोट करने में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान सूरज से आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के हुए विवाद पर रियेक्शन मांगा गया। 

    स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ने इस पर अपना जवाब दिया और कहा, ''नहीं वो उनका अपना मुद्दा है। मैं इसमें नहीं पड़ता। मैंने अपना ज्यादातर समय अपने ग्रांडपैरेंट्स के साथ बिताया है। मैं सोचता हूं कि ये मेरे पैरेंट्स का अपना पर्सनल मैटर है और उन्होंने इसे सुलझा लिया है। हर कोई उतार चढ़ाव से गुजरता है। जो चीजें हुईं मैं उनसे बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं लेकिन ये उनकी जिंदगी है।''

    पूरी खबर पढ़ें