बिग बॉस: शिव-स्टैन के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के बीच भी हुई गहरी दोस्ती, सिद्धार्थ-आसिम का याराना तो नहीं भूले?
बिग बॉस: शिव-स्टैन के अलावा इन कंटेस्टेंट्स के बीच भी हुई गहरी दोस्ती, भाई बनकर रहते थे!
बिग बॉस 16 में एक बार फिर दोस्ती की मिसाल देखने को मिली है। घर में शिव ठाकरे और एमसी स्टैन ना सिर्फ पक्के दोस्त बनकर बल्कि भाई बनकर रह रहे हैं और दूसरे का गजब साथ दे रहे हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ इस सीजन देखने को नहीं मिला है। पहले भी बिग बॉस में दोस्ती-यारी उदाहरण देखने को मिले हैं। निशांत भट्ट-प्रतीक सहजपाल, सिद्धार्थ-आसिम और करण कुंद्रा-उमर रियाज की दोस्ती को लोगों ने आज भी याद रखा है। और पुराना उदाहरण लिया जाए तो मनु और मनवीर भी गजब के दोस्त थे।
Updated : February 06, 2023 02:26 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News