मिडिल फिंगर दिखाने वाले असीम रियाज पर बुरी तरह भड़के ऐल्विश यादव, उड़ाई अपने दुश्मन की धज्जियां
हाल ही में असीम रियाज ने ऐल्विश यादव को लेकर कमेंट किया था। इतना ही नहीं असीम रियाज ऐल्विश यादव का नाम लेकर मिडिल फिंगर भी दिखा चुके हैं। असीम रियाज की इन हरकतों ने ऐल्विश यादव का खून खौला दिया है।
जैसे ही ऐल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 का ताज हासिल किया वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। बहुत से लोग ये बात हजम ही नहीं कर पाए कि एक वाइल्ड कार्ड सदस्य शो का विनर बन गया है। हेटर्स की इस लिस्ट में एक नाम बिग बॉस 13 स्टार असीम रियाज का भी है। ऐल्विश यादव के विनर बनते ही असीम रियाज ने उनका ताना मार दिया था। असीम रियाज ने दावा किया था कि उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई नहीं ले सकता। इसी बीच एक बार फिर से असीम रियाज ने ऐल्विश यादव को मिडिल फिंगर दिखा दी है।
बैंगलोर कॉन्सर्ट की एक वीडियो में असीम रियाज ऐल्विश यादव का जिक्र करते हुए मिडिल फिंगर दिखा रहे हैं। वीडियो में भीड़ ने असीम रियाज के सामने ऐल्विश यादव का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में असीम रियाज ने कहा कि ऐल्विश यादव का फेम अब खत्म हो चुका है। वो इंसान लाइव आकर अपने मंबर्स और फॉलोअर्स के बारे में बात करता है। ऐसे लोग तो आते और जाते रहते हैं मेरे और सिद्धार्थ शुक्ला के फेम को कोई खत्म नहीं कर सकता।
जिसके बाद ऐल्विश यादव ने असीम रियाज के बयान को बकवास बता दिया था। सोशल मीडिया पर लाइव आकर ऐल्विश यादव ने कहा, कुछ लोगों में सामने आकर बात करने की हिम्मत नहीं होती है। हर कोई पीट पीछे बात करता है। उसे लग रहा होगा कि वो मुझे गाली दे रहा है लेकिन मैं ये बात नहीं मानता। ऐल्विश यादव यहीं नहीं रुके। ऐल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर और भी कई बातें बोली हैं।
ऐल्विश यादव ने कहा, वो मेरे हाथ धोकर पीछे पड़ रहा है। मैं कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करता हूं। सबसे पहले उसने मुझे अपने कॉन्सर्ट में गाली दी है। मजा तो तब आता जब वो मुझे मेरे सामने आकर ये सब बातें कहता। गौरतलब है कि लोग भी ऐल्विश यादव के सपोर्ट में उतर आए हैं। लोग बयान सामने आने के बाद से ही असीम रियाज को खरीखोटी सुना रहे हैं।