टीवी के सपोर्टिंग एक्टर्स जो लीड हीरो पर भारी पड़े, गौतम गुलाटी, सुशांत सिंह राजपूत ने पीछे छोड़ा इन्हें
लीड हीरो पर भारी पड़े थे ये सपोर्टिंग हीरो
टीवी टीवी सीरियल्स ऑडियंस की पहली पसंद और एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा साधन है। एकता कपूर के एक दौर के बाद अब सास-बहू की कहानी वाले सीरियल के अलावा कई नए कांसेप्ट और किरदार पसंद किये जा रहे हैं। यहां हमेसा लीड ही हीरो नहीं है, बल्कि सपोर्टिंग एक्टर्स की शानदार परफॉरमेंस ने ऑडियंस को इतना इम्प्रेस किया कि वो लीड हीरो पर भी भारी पड़े।
हम बात कर रहे हैं टीवी के ऐसे 5 सपोर्टिंग एक्टर्स की जिन्होंने करियर की शुरुआत में किसी या इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए सपोर्टिंग रोल निभाये। लेकिन उन्हें उनके इन साइड रोल में इतना पसंद किया गया कि वो हीरो पर भी भारी पड़े और आगे चल कर फिल्मों में और बड़े टीवी शोज़ अपने नाम कर पाए।
Updated : December 24, 2022 07:52 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News