खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में नज़र आ सकते हैं ये सितारे, एक को तो रोहित शेट्टी ने खुद दिया है ऑफर
ऐसे में कुछ नामों पर चर्चा अभी से होने लगी है। इसी खबरें हैं कि एंटरटेनमेंट जगत के ये बड़े चेहरे शो का हिस्सा बन सकते हैं। इन कंटेस्टेंट को स्टंट करते देखने में मज़ा आने वाला है। देखिये-
खतरों के खिलाड़ी टीवी का सबसे मज़ेदार शो है। हर साल रोहित शेट्टी नए स्टार कंटेस्टेंट को अपने साथ विदेशी धरती पर ले जा कर कभी हवाई जवाज से छलांग लगवाते हैं, तो कभी कीड़े मकौड़े को मुंह में रख कर स्टंट, इन्हीं स्टंट का सामना कर के ही तो ये स्टार कंटेस्टेंट डर पर काबू पाते हैं। खतरों के खिलाड़ी 12 की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स नए सीजन के लिए कंटेस्टेंट की तलाश में लग गये हैं। नए सीजन में एंटरटेनमेंट जगत के कई बड़े नाम को स्टंट करते देखना मज़ेदार होने वाला है।
ऐसे में कुछ नामों पर चर्चा अभी से होने लगी है। इसी खबरें हैं कि एंटरटेनमेंट जगत के ये बड़े चेहरे शो का हिस्सा बन सकते हैं। इन कंटेस्टेंट को स्टंट करते देखने में मज़ा आने वाला है। देखिये-