12th Fail movie review: विक्रांत मेसी की बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की कहानी '12वीं फेल' को बनाती है स्पेशल

    3.0

    12वीं फेल

    12वीं फेल चंबल के एक लड़के की अविश्वसनीय, प्रेरक वास्तविक जीवन की कहानी है, जिसका लक्ष्य दुनिया की सबसे कठिन सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग को पास करने का असंभव सपना हासिल करना है।

    Director :
    • विधु विनोद चोपड़ा
    Cast :
    • विक्रांत मेसी,
    • मेधा शंकर,
    • अंशुमन पुष्कर,
    • अनंत विजय जोशी,
    • विकास दिव्यकीर्ति
    Genre :
    • ड्रामा
    Language :
    • हिंदी
    12th Fail movie review: विक्रांत मेसी की बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की कहानी '12वीं फेल' को बनाती है स्पेशल
    Updated : October 24, 2023 11:44 AM IST

    थ्री इडियट्स जैसी फिल्में देने वाले विदु विनोद चोपड़ा अपनी एक नई और फिल्म '12वीं फेल' के साथ हाजिर हैं। फिल्म में विक्रांत मेसी लीड रोल मे हैं और ये फिल्म असली आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि इसे उनकी बायोपिक नहीं कहा जा सकता है। लेकिन फिल्म आपको आपकी जिंदगी का लक्ष्य पाने के लिए हजार गुना प्रेरित करती है। तो कैसी है ये फिल्म? क्या थिएटर पर जाना होगा पैसा वसूल? आइए जानते हैं। 

    फिल्म की कहानी
    फिल्म की कहानी शुरू से ही शुरू होती है जब चंबल के एक गांव में एक ईमानदार सरकारी कर्मचारी को इसलिए स्सपेंड कर दिया जाता है क्योंकि वो घोटालों के कागजों पर साइन नहीं करता है। जबकि वहीं उसका छोटात बेटा मनोज अपनी 12वीं की परीक्षा देने जाता है और फेल हो जाता है क्योंकि उसके गांव में एक ईमानदार पुलिसवाला आकर चीटिंग रोक देता है। और फिर मनोज और उसके भाई के साथ कुछ ऐसा होता है कि ईमानदार पुलिसवाले दुष्यंत की वजह से मनोज पर भी एक सच्चा पुलिसवाला बनने का भूत सवार हो जाता है।

    यहीं से उसकी ईमानदारी और ताबड़तोड़ कड़ी मेहनत की कहानी शुरू हो जाती है। जो बच्चा यूपीएससी का यू नहीं जानता था वो दिल्ली के मुखर्जी नगर आकर क्या क्या कर डालता है वो कोई सोच भी नहीं सकता। लाइब्रेबी में काम करना, टाएलेट साफ करना, चक्की में गेंहू पीसना और फिर भी प्रीलिम्स पास कर लेना, ये सब बिल्कुल आसान नहीं होता। लेकिन इन सब बाधाओं को पार करते हुए और अपने दोस्तों की मदद से ये शख्स एक आईपीएस बनकर ही मानता है और आखिर में आपको रुला देता है।

    फिल्म में क्या अच्छा
    फिल्म की असाधारण कहानी तो है ही शानदार, इसके अलावा विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। वहीं विधु विनोद चोपड़ा ने बहुत ही संजीदगी से इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। तमाम सिनेमा के प्वाइंट ऑफ व्यू और लोगों को इंट्रेस्ट को ध्यान में रखते हुए फिल्म को काफी बेहतरीन बनाने की कोशिश की है। विक्रांस मेसी के फिल्म में कई जानदार लम्हे हैं, जो आपके जहन में बस सकते हैं। जब एक विक्रांत अपने घर वापस जाते हैं और मां बालों में तेल लगाते हुए अपने अच्छे हालातों की एक्टिंग करती हैं, तब वहां पर मां बेटे दोनों का रोना निकल आता है। सिर्फ सन्नाटा और दोनों का रोना। कोई म्यूजिक नहीं। बेहतरीन सिनेमा का यहां उदाहरण पेश किया गया है।

    इसके अलावा विक्रांत जब चक्की से बाहर अपनी शक्ल दिखाते हैं और बहुत ही बुरी स्थिति में भी उनकी मुस्कान आपके अंदर बहुत ही जबरदस्त उम्मीद भर देती है कि कुछ भी हो जाए सब ठीक होगा। इसके अलावा क्लाईमैक्स पर तो आपको इमोशनल होना पक्का है। वहीं कैसे असली दोस्त आखिर तक आपके साथ जुड़े रहते हैं और दूसरों को माफ कर देना और अपने दोस्त अगर भटक जाएं फिर भी उनको साथ रखना, साथ ना छोड़ना, ये सब आपको फिल्म के बारे में काफी भा जाएगा। अंशुमन पुष्कर, अनंत विजय जोशी, विकास दिव्यकीर्ति और मेधा शंकर सभी एक्टर्स ने फिल्म में अपना अपना शानदार रोल निभाया है। विकास दिव्यकीर्ति का कैमियो देखकर भी आपको मजा आ जाएगा।

    कहां रह गई कमी?
    फिल्म भले ही अपने आपमें अलग है लेकिन कहीं ना कहीं आपको इसे एस्पीरेंट वेब सीरीज से कंपेयर करने का मन करता है। फिल्म का फर्स्ट हाफ स्लो है, जो आपको सीट से बिल्कुल भी बांधे नहीं रहता। आप बीच बीच में अपना फोन निकालकर भी देख सकते हैं। आप शुरुआत में फिल्म से कनेक्शन नहीं बना पाएंगे। लेकिन सेकेंड हाफ इसकी कमी पूरी कर देता है। लेकिन ओव वहीं फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और बेहतर हो सकता था। रीस्टार्स सॉन्ग काफी सुना सा लगता है क्योंकि ऐसी सिचुएशन में नॉर्मली हर मेकर आजकल ऐसा ही म्युजिक लगा देता है। इसलिए फिल्म के गाने और म्यूजिक से आपको निराशा होगा।  

    तो क्या आपको ये फिल्म थिएटर्स पर जाकर देखनी चाहिए? बिल्कुल जाना चाहिए, हममे से तमाम लोग मोटिवेशन के लिए यूट्यूब पर ना जाने कितनी वीडियो देख डालते हैं, फिर भी मोटिवेट नहीं होते लेकिन ये फिल्म आपको जरूर मोटिवेट करेगी और एक अच्छी एक्टिंग के लिए विक्रांत मेसी को भी देखने जरूर जा सकते हैं।

    Tags