Crew Review: फुल एंटरटेनिंग मसाला है तबू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म
क्रू
तबू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म क्रू की कहानी तीन एयरहोस्टेस की है जिनकी एयरलाइन का बंटाधार है। 6 महीने से उनकी सैलरी तक नहीं आई और तभी उन्हें कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है जिससे वो अमीर बन सकती हैं। लेकिन इसकी वजह दिक्कते भी फुल होती हैं।
- राजेश ए कृष्णन
- तबू,
- करीना कपूर और कृति सेनन
- हिंदी
तबू (Tabu), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म क्रू (Crew) 29 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म का आपने जैसा एंटरटेनिंग ट्रेलर देखा था। फिल्म भी वैसी ही मजेदार है। इसमें आपको थोड़ा सस्पेंस, कॉमेडी और ड्रामा ये सब देखने को मिलेगा। पहली बार तबू, करीना और कृति की तिकड़ी देखने को मिली है। तीनों हसीनाओं ने स्क्रीन पर जमकर आग लगाई है। फिल्म में ग्लैमर भी देखने को मिलेगा। तो कैसी है पूरी फिल्म आइए जानते हैं
फिल्म की कहानी?
क्रू की कहानी तीन एयर होस्टेस की है। वो जिस एयरलाइन्स में काम करती हैं, उसका दिवाला निकल चुका है। लेकिन उन्हें इस बारे में काफी बात में पता चलता है। इससे पहले उन्हें उनकी एयरलाइन्स में एक ऐसे शख्स की जानकारी मिलती है जो सोना स्मगल करता था। प्लेन में उसकी डेथ हो जाती है। उसके शरीर में 12 किलो सोना मिलता है। वो उसे पुलिस के हवाले तो कर देती हैं लेकिन बाद में तीनों खुद इस जाल में फंस जाती हैं। इस एयरलाइन्स के पीछे एक बड़ा स्कैम होता है जिसका भंडा फोड़ ये तीनों एक्ट्रेसेस करती हैं। अब ये कैसे करती हैं तो इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म में क्या अच्छा?
फिल्म में तबू, करीना कपूर और कृति सेनन तीनों ही बिंदास और कमाल की लगी हैं। इसके अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ का कैमियो भी ठीक लगेगा। हालांकि उन्हें उनके ज्यादा कॉमेडी वाले सीन में नहीं दिखाया है। करीना कपूर फिल्म में थोड़ा ज्यादा लाइमलाइट लेती नजर आई हैं। बाकी सपोर्टिंग कास्ट को भी जितना रोल मिला है, वो उसमें गजब है। राजेश शर्मा हमेशा की तरह यहां भी अपना बिंदास अंदाज दिखा रहे हैं।
आप कहीं फिल्म में बोर नहीं होंगे और बिना ज्यादा दिमाग पर जोर डाले आप सीट पर पोपकॉर्न और कोल्ड्रिंक के मजे लेते हुए आराम से मूवी देख सकते हैं। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत बढ़िया है। चोली के पीछे गाना भले रीमेक गाना है लेकिन उसे सुनकर ये बिल्कुल नहीं लग रहा है कि उसका नाश किया है। जबकि बॉलीवुड में कई पुरानों को जब रीक्रिएट किया जाता है तो वो खराब हो जाते हैं। लेकिन पूरा मूवी म्यूजिक कमाल का है।
कहां रह गई कमी?
फिल्म में सस्पेंस हैं लेकिन इतना नहीं है कि आपका सिर घूम जाए। या कुछ तगड़ा सस्पेंस आ जाए। काफी चीजें आप प्रिडिक्ट कर सकते हैं। फिल्म की कहानी और प्लॉट थोड़ा फ्लैट है लेकिन सबकी परफोर्मेंस ने फिल्म को पूरा एंटरटेनिंग बना दिया है। फिल्म में तीनों एयरहोस्टेस के लिए सिचुएशन तो काफी खराब दिखाई जाती है लेकिन वो इसे जितनी आराम से हैंडल कर लेती हैं और जिस हिसाब से चीजें उनके फेवर में चली जाती हैं, वो लगता है कि सब कुछ इनके लिए आसान कर दिया गया है।
हालांकि डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन ने सभी एक्टर्स का पूरा पोटिंशियल इस्तेमाल किया है और फिल्म को ऐसा बनाया है कि आप हंसते मुस्कुराते रहेंगे और फिल्म खत्म भी हो जाएगी लेकिन आपको सीट से उठने का मन नहीं करेगा। ये फिल्म आप बिंदास जाकर सिनेमाघरों में देख सकते हैं।