घूमर रिव्यू: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म है मोटिवेशन का तगड़ा डोज

    3.0

    घूमर

    घूमर एक ऐसी इंडियन वूमेन क्रिकेटर की कहानी है जो पहले बैट्समैन होती है लेकिन एक हादसे के बाद वो अपना हाथ गवां देती है और फिर उसकी जिंदगी में रिटायर बॉलर आता है जो उसे इंडिया की बेहतरीन बॉलर बना देता है।

    Director :
    • आर बाल्कि
    Cast :
    • अभिषेक बच्चन,
    • सैयामी खेर,
    • शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन
    Language :
    • हिंदी
    घूमर रिव्यू: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म है मोटिवेशन का तगड़ा डोज
    Updated : October 20, 2023 05:29 PM IST

    अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म घूमर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए अभिषेक बच्चन काफी समय बाद थिएटर्स पर लौटे हैं। इससे पहले उनकी फिल्म दसवीं रिलीज हुई थी लेकिन वो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वैसे घूमर का ट्रेलर देखकर तो कुछ लोगों ने कहा था कि इस फिल्म को भी ओटीटी पर रिलीज होना चाहिए था लेकिन यकीन मानिए ये फिल्म सिनेमाघरों के लिए ही बनी है। इंडिया में क्रिकेट के मैच जहां त्यौहार की तरह होते हैं, वहां एक हाथ की बोलर का इतना बढ़िया मैच आप मोबाइल की छोटी सी स्क्रीन तो नहीं देखना चाहेंगे। तो आइए जानते हैं कैसी है फिल्म? 

    फिल्म की कहानी?

    अभिषेक बच्चन (पैडी) एक टेस्ट मैच से रिटायर बॉलर हैं। हालांकि उन्होंने एक दिन ही मैच खेला था और उसके बाद रणजी में 42 विकेट लेने के बाद भी उन्हें दोबारा इंडियन टीम में नहीं लिया जाता। वहीं सैयामी खेर अनीना नाम की महिला क्रिकेटर का रोल निभा रही हैं। अनीना पहले तो एक बैट्समैन होती है लेकिन इंडियन टीम में सेलेक्शन होते ही उसका एक्सीडेंट हो जाता है। जिसकी एक वजह पैडी होता है और दूसरा उसका बॉयफ्रेंड (अंगद बेदी)। लेकिन आखिर तक ये बॉयफ्रेंड साथ देता है। 

    लेकिन पैडी ही फिर अनीना में वो जोश भरता है कि वो फिर से इंडियन टीम के लिए खेल सकती हैं। वो अनीना को एक बेहतरीन बॉलर बना देता है। अनीना को बॉलर बनने का पूरा प्रोसेस देखना ही फिल्म का एक बढ़िया एक्सपीरियंस है। आखिर में अनीना बॉलर बन भी जाती है और इंडियन टीम में सेलेक्ट भी हो जाती है। वहीं इस बीच उसकी पूरी फैमिली काफी साथ देती है। खासतौर से उसकी दादी, जिसका रोल शबाना आजमी ने किया है। दादी को क्रिकेट की जबरदस्त फैन दिखाया गया है और उन्हें क्रिकेट की भरपूर जानकारी भी है।

    फिल्म में क्या अच्छा?

    फिल्म में अभिषेक बच्चन को जिस एटीट्यूड के साथ एक प्लेयर को तैयार करते दिखाया गया है। वो काबिलेतारीफ है क्योंकि इतनी सख्ती के बिना कोई इस हद तक तैयार नहीं हो सकता कि वो इंडियन टीम के लिए खेलने को सेलेक्ट हो जाए। जहां भी आपको फिल्म में लगेगा कि ये क्या लॉजिक है, वहीं पर मेकर्स ने वो लॉजिक बता दिया है, जिससे आपको फिल्म फेक नहीं लगेगी और आप यकीन करते चलेंगे कि हां ऐसा हो सकता है। और फिल्म का नाम घूम क्यों रखा गया है, ये भी आपको आखिर में क्लियर हो जाएगा, जिसके लिए आपको फिल्म देखने होगी।

    अभिषेक बच्चन ने तो नॉर्मल अपनी एक्टिंग की है लेकिन सैयामी खेर ने फिल्म में जो मेहनत की है, वो बहुत कमाल है। वो पूरी तरह से एक क्रिकेट प्लेयर की तरह ढल गई हैं और एक हाथ से बॉलिंग कमाल है। काफी अच्छे से एक हाथ का इफेक्ट तैयार किया गया है। आपको लगेगा कि ऑरिजनली ही सैयामी का एक हाथ नहीं है। शबाना आजमी के कमाल के काम के साथ ही जब कॉमेंट्री बॉक्स में अमिताभ बच्चन आते हैं तो उनको देखना सुनना भी अच्छा लगेगा। वो फिल्म की एक बड़ी हाईलाइट हैं। साथ ही फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का मामला भी दिख जाएगा। 

    बॉलर बनने के बाद जब इंडिया का मैच होता है तो उसे डायरेक्टर आर बाल्कि ने काफी अच्छे से दिखाया है। मैच की इंपोर्टेंस और सैयामी खेर को ज्यादा हाईलाइट करना। सब काफी अच्छे से बैलेंस किया है। ऐसा लगेगा जैसे आप सच में इंडिया का मैच देख रहे हैं। 

    कहां रह गई कमी?

    फिल्म का जब ट्रेलर दिखाया गया तो ये फिल्म एवरेज या उससे भी कम लग रही थी और जब आप फिल्म देखते हैं तो फर्स्ट हाफ में भी यही हाल होता है। अगर आप धैर्य से फिल्म देखने वाले इंसान नहीं हैं तो आपको उठकर भी जाने का मन कर सकता है। हालांकि सेकेंड हाफ में ये शिकायत दूर हो जाती है। फिल्म के गाने अच्छे नहीं है लेकिन जब क्रिकेट मैच होता है तब का बैकग्राउंड स्कोर काफी बेहतरीन होता है। फिल्म की कहानी को काफी फ्लैट रखा गया है और आखिर में दो ट्विस्ट दिखाए गए हैं जिसमें से एक ट्विस्ट को आप भांप जाएंगे कि ऐसा हो सकता है। 

    तो कुछ मिलाकर फिल्म में भरपूर मोटिवेशन है और हर चीज के पीछे लॉजिक के साथ फिल्म चलती है। हालांकि कहानी फ्लैट है और फर्स्ट हाफ भी मजेदार नहीं है लेकिन एक बार तो ये फिल्म बड़े आराम से देखी जा सकती है। अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर का कॉम्बिनेशन आपको अच्छा लगेगा।

    Tags