सेल्फी रिव्यू: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का बेहतरीन क्लैश लेकिन फीकी पड़ी कहानी

    2.5

    सेल्फी

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी एक सुपरस्टार और एक फैन के बीच तगड़े क्लैश को दर्शाता है। आखिर में कैसे इनकी मिसअंडरस्टैंडिंग दूर होती है, ये देखने लायक है।

    Director :
    • राज मेहता
    Cast :
    • अक्षय कुमार,
    • इमरान हाशमी,
    • नुसरत भरुचा और डायना पेंटी
    Genre :
    • कॉमेडी-ड्रामा
    Language :
    • हिंदी
    सेल्फी रिव्यू: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी का बेहतरीन क्लैश लेकिन फीकी पड़ी कहानी
    Updated : February 24, 2023 10:22 AM IST

    अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी आखिरकार रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर में आपने जैसी कहानी देखी थी, सेल्फी की कहानी वही है लेकिन कुछ मजेदार कॉमेडी और ट्विस्ट भी हैं। वहीं अक्षय और इमरान की जोड़ी भी फिल्म में कमाल की लगी है। तो इस तरह आप इन कुछ बातों के लिए फिल्म देखने जरूर जा सकते हैं। अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं तो फिर पक्का जाना बनता है।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    अक्षय कुमार फिल्म में एक सुपरस्टार विजय कुमार को रोल कर रहे हैं। जो भोपाल में शूटिंग के लिए आते हैं। यहां उनका एक बहुत बड़ा फैन ओम प्रकाश अग्रवाल (इमरान हाशमी) रहता है, जो अपने सुपरस्टार के साथ सिर्फ एक सेल्फी चाहता। विजय को भोपाल में एक जगह शूट करने के लिए कार ड्राइव करनी होती है लेकिन उनका ड्राइविंग लाइसेंस खो चुका होता है तो दोबारा भोपाल में बनाने की जरूरत पड़ती है। 

    ये काम उनके सबसे बड़े फैन ओम प्रकाश को मिलता है क्योंकि वो एक आरटीओ सब इंस्पेक्टर हैं। लेकिन इसके लिए वो सिर्फ आरटीओ ऑफिस में विजय कुमार को बुलवाकर एक सेल्फी चाहता है। विजय आ भी जाते हैं लेकिन तभी वहां इतना मीडिया आ जाता है कि बवाल मच जाता है। विजय को लगता है ये काम ओम प्रकाश का है। बस फिर यहीं से गलतफैमी का सिलसिला चल पड़ता है और मिस अंडरस्टैडिंग बढ़ती ही चली जाती है। 

    फिल्म में क्या अच्छा?

    फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी दोनों को ही साथ देखकर आपको अच्छा लगेगा। नुसरत भरुचा, डायना पेंटी और बाकी सपोर्ट कास्ट ने बेहतरीन काम किया है। बीच बीच में टीवी चैनलों की नौटंकी आपको खूब हंसाएगी। इसके अलावा फिल्म में कॉमेडी के अलावा जो इमोशन्स डाले गए हैं वो भी आपके दिल को छू लेंगे। पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी भी स्क्रीन पर अच्छी लगेगी। फिल्म के क्लाईमैक्स को ट्विस्ट जरूर आपको बढ़िया लगेगा।

    कहां रह गई कमी?

    ओम प्रकाश और विजय कुमार दोनों ही लाइसेंस की जिद्द पर अड़ जाते हैं। इसी चीज को लेकर पूरी फिल्म खींच दी गई है और लास्ट तक आपको यही देखने को मिलता है। इसलिए फिल्म में आपको बोरियत भी महसूस होगी। फिल्म का पेग सिर्फ एक मिसअंडरस्टैंडिंग पर है, इसलिए बहुत कुछ देखने को आपको नहीं मिलेगा। गानों से भी आप निराश होंगे। फिल्म में एक आद ट्विस्ट हैं लेकिन आप पूरी कहानी को पता पहले ही लगा सकते हैं कि क्या होने वाला है।

    फिर भी फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है। अक्षय कुमार की फिल्में ऐसी नहीं होती हैं कि आप उन्हें बीच में छोड़कर आ जाएं। जैसा कि वो खुद को फिल्म में कहते हैं कि वो प्रोड्यूसर्स के एक्टर हैं, वो वाकई मे हैं। इसलिए तो वो साल में 4 फिल्में तो करते ही हैं और ये ब्योरा वो सेल्फी में भी दे रहे हैं। कुल मिलाकर आप एक सुपरस्टार और फैंस के बीच क्या रिश्ता होता है, ये देखने के लिए फिल्म देखने जा सकते हैं।

    Tags