Karmma Calling Review: रवीना टंडन की परफॉरमेंस पर भारी पड़ी नम्रता सेठ, बदले की कहानी लगती है बोरिंग

    2.0

    कर्म कॉलिंग (वेब सीरीज)

    कर्मा कॉलिंग रानी इन्द्राणी के झूठ की कहानी है जो अपने मतलब के लिए किसी दूसरे इंसान को जेल भिजवा देती है! बाद में उसे अपने इस कर्म का भुगतान करना पड़ता है जब कर्मा तलवार अपने पिता की मौत का बदला लेने रानी इन्द्राणी की जिंदगी में आग लगा देती है !

    Director :
    • रूचि नारायण
    Cast :
    • रवीना टंडन,
    • नम्रता सेठ,
    • वरुण सूद,
    • रोहित रॉय
    Genre :
    • ड्रामा, सस्पेंस
    Language :
    • हिंदी
    Platform :
    • डिज्नी प्लस हॉटस्टार
    Karmma Calling Review: रवीना टंडन की परफॉरमेंस पर भारी पड़ी नम्रता सेठ, बदले की कहानी लगती है बोरिंग
    Updated : January 26, 2024 06:39 PM IST

    आज 26 जनवरी के मौके पर रवीना टंडन स्टारर कर्मा कॉलिंग वेब सीरीज हॉट स्टार पर प्रीमियर हुई है। अमेरिकन वेब सीरीज रिवेंज पर आधारित ये कहानी आपको कुछ हद तक मज़ेदार लग सकती है। लेकिन जैसे एपिसोड्स आगे बढ़ते हैं कहानी बोरिंग और घसीटी हुई लगने लगती है। लगभग 40 मिनट के सात एपिसोड के साथ ये सीरीज बोझिल लगती है। कहानी में दम है लेकिन परफॉरमेंस और स्क्रीनप्ले थोड़ा फीका है। इस सीरीज में रवीना टंडन के अलावा नम्रता सेठ, वरुण सूद और रोहित रॉय जैसे स्टार हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में कई शानदार एक्टर्स नज़र आ जायेंगे।

    इस सीरीज की शुरुआत एक मजबूत डायलॉग से होती है जिसमें कहा जाता है कि भगवान से नहीं कर्म से डरो, क्योंकि भगवान माफ़ कर देते हैं कर्म नहीं। तो कहानी आधारित है बड़ी बिज़नस वुमन बनी रानी इंद्राणी की चालाकी के उपर। ये किरदार रवीना टंडन ने निभाया है। रानी इन्द्राणी धोखे से सत्यजीत (रोहित रॉय) को एक फ्रॉड केस में फंसा देती हैं। बाद में एक्टर की जेल में ही डेथ हो जाती है। लेकिन सत्यजीत की बेटी अम्बिका मेहरा पिता का बदला लेने के लिए कर्मा तलवार बन कर रानी इन्द्राणी की दुनिया में आग लगा देती है। यकीन मानिये हमने आपको कोई स्पॉइलर नहीं दिया है। इस वेब सीरीज की कहानी इन किरदारों की डिटेल से बहत ज्यादा है।

    सात एपिसोड की ये सीरीज बोर करती है। कहानी थोड़ी और मज़ेदार होती। स्क्रीनप्ले जबरदस्त होता तो सीरीज देखने में मज़ा आता। स्क्रीनप्ले धीमा है, कुछ सीन बोरिंग और परेशान करते हैं। कुछ किरदार और किरदार नहीं भी होते तो शायद सीरीज पर इतना असर नहीं पड़ता।

    परफॉरमेंस की बात करें तो डायरेक्टर रूचि नारायण रवीना टंडन जैसी शानदार एक्ट्रेस से पूरी तरह से काम निकलवाने में असफल रहे हैं। रानी इन्द्राणी के किरदार को बिल्कुल रानी की तरह ओएश किया गया है जो दिखाया जाता लगता है। हां, एक्ट्रेस नम्रता सेठ ने रवीना जैसी एक्ट्रेस को अपनी परफॉरमेंस से कड़ी टक्कर जरुर दी है। वरुण सूद का काम ठीक-ठाक है। रोहित रॉय का रोल छोटा है तो परफॉरमेंस के बारे में ज्यादा बात नहीं की जा सकती। कहानी और परफॉरमेंस में थोड़ा और दम होता तो शायद इस सीरीज को मैं पांच में से 2 स्टार्स नहीं देती।

    Tags