दिव्या अग्रवाल के मुंह से ब्रेकअप की वजह सुन खौला फैंस का खून, वरुण सूद संग मिलकर लगा दी जबरदस्त क्लास

    दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हुए भले ही काफी वक्त बीत गया है, लेकिन इसकी आग अभी भी जल रही है। ऐसे में फैंस के बीच फिर से ये मुद्दा गरमा गया है। 

    image

    दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हुए काफी वक्त हो गया है। दोनों ने जब अपने रास्ते अलग किए थे उस वक्त किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो पाया था। हर कोई इस बात की वजह जानना चाहता था कि आखिर दोनों ने अपने रिश्ते को क्यों खत्म कर दिया। लेकिन हाल ही में दिव्या अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह बताई। दिव्या की बातें सुनने के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वरुण सूद भी अपने एक पोस्ट के जरिए दिव्या को ताना मारते हुए दिखाई दिए। 

    दरअसल दिव्या अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए कहा था,' मेरे पापा के जाने के बाद मैं बहुत अकेली पड़ गई थी। मुझे उस वक्त एहसास हुआ कि मेरे पास कोई नहीं है। फिर उसी दौरान उनकी मुलाकात मेरे दोस्त अपूर्वा पडगांवकर से हुई। उसने मुझे संभाला। रिलेशनशिप में रहकर भी मैं उसके बारे में ही सोचती थी, फिर मुझे ये एहसास हुआ कि ये गलत है, मैं वरुण के साथ सही नहीं कर रही हूं। 

    दिव्या अग्रवाल की इस बात पर लोग कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह-वाह अग्रवाल जी बड़े खिलाड़ी निकले...वरुण जी बच गया। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी झूठी औरत है ये। वहीं, दिव्या अग्रवाल के इस इंटरव्यू के बाद वरुण सूद ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने दिव्या को ताने मारते हुए एक कैप्शन लिखा- मैं दुनिया से कट जाने वालों में, नाराज होकर भी हम थे मनाने वालों में।

     वरुण सूद के इस पोस्ट पर भी लोग कई कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए। एक यूजर ने लिखा- बच गया भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- तुम दिव्या अग्रवाल से ज्यादा अच्छी लड़की डिजर्व करते हो। वहीं तीसरे यूजर ने भी अपना गुस्सा निकालते हुए कहा- जो भी हुआ सही हुई भाई।