'स्कैम 1992' के बाद प्रतीक गांधी और हंसल मेहता ने फिर मिलाया हाथ, बनाएंगे ये धांसू वेब सीरीज
स्कैम 1992 की सक्सेस के बाद प्रतीक गांधी और हंसल मेहता ला रहे हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज
प्रतीक गांधी और हंसल मेहता की जोड़ी ने 'स्कैम 1992' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज दर्शकों को दी थी। इस सीरीज में स्टॉक मार्केट के बिग बुल और स्कैमर कहे जाने वाले हर्षद मेहता की कहानी दिखाई गई थी। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद दोनों ने साथ में एक बाई नाम की शॉर्ट फिल्म भी बनाई लेकिन अब दोनों एक साथ एक और धांसू प्रोजेक्ट ला रहे हैं।
ये वेब सीरीज मोहनदास कर्मचंद गांधी यानी महात्मा गांधी की जिंदगी पर आधारित होने वाली है। वेब सीरीज की कहानी इतिहासकार रामचंद्र गुहा की दो किताबों ‘Gandhi Before India’ और ‘Gandhi: The Years That Changed The World’ से ली गई है। स्कैम 1992 बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेगी।
प्रतीक गांधी वैसे मनोज शाह के गुजराती प्ले मोहन नो मसालो में महात्मा गांधी का रोल कर चुके हैं। हालांकि हंसल मेहता ने उन्हें ये प्ले देखकर नहीं चुना था बल्कि प्रोडक्शन कंपनी ने ही प्रतीक गांधी को पहले ही चुन लिया था। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए हंसल बताया, ''प्रतीक को अप्लॉज (एंटरटेनमेंट) द्वारा शो में कास्ट किया गया था। प्रतीक को कास्ट किए जाने के एक महीने बाद मैं शो में आया। प्रतीक को कास्ट किए जाने के बाद और मेरे आने के बाद, हम सभी एक साथ नाटक देखने गए।''
हंसल ने बताया कि उनकी वेब सीरीज उस नाटक की तरह नहीं होगा जिसमें प्रतीक ने पहले किरदार निभाया था। उन्होंने कहा, '' ये दो अलग-अलग चीजें हैं। पहला ये कि ये थिएटर है। और ये एक मोनोलॉग के माध्यम से उनके जीवन की व्याख्या है। यह एक व्यक्ति का काम है। यह अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया गया है। लेकिन अभी हम जो कर रहे हैं वह उससे कहीं आगे की बात है। यह एक अलग व्याख्या और एक अलग माध्यम है। हम कुछ ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो हमने पहले कभी नहीं देखा है।''