बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव 'टेम्पटेशन आइलैंड' की इस कंटेस्टेंट से हुए इम्प्रेस, शादी के लिए बताई पसंद
बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एल्विश यादव टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया की कंटेस्टेंट निक्की की खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं।
Elvish And Nikki
हाल ही में एल्विश यादव ने डेटिंग रियलिटी शो को मसाला देने के लिए 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' में गेस्ट बनकर एंट्री की। एल्विश अपने वन-लाइनर्स जोक्स से अपने फैंस और दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं। निक्की भामिदिपति शो की सबसे खूबसूरत लड़कियों में से एक हैं। वह टायन डेविलियर्स को डेट कर रही हैं। इसके बावजूद भी वह शो में जद हदीद के साथ रोमांटिक होते हुए दिखी थी। जद ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था जबकि एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में एंटर हुए थे। देश के चहेते 'एलविश भाई' निक्की की हसीन अदाओं और पर्सनालिटी की तारीफ करते नजर आते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव पर काबू पाना कठिन है और दर्शकों को इसकी झलक बिग बॉस में ही मिल गई थी जब उनकी को-कंटेस्टेंट और फाइनलिस्ट मनीषा रानी उनके साथ फ़्लर्ट करती थी और उन्होंने कभी भी उनकी फीलिंग्स को भाव नहीं दिया। हालांकि, ये सब कुछ दोस्ती और दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया गया था। हालांकि, जियो सिनेमा के 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' में देखा गया कि एल्विश को निक्की पर क्रश है।
एल्विश यादव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसके कारण उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 में बड़ी जीत हासिल हुई। इसके चलते उनका इंडिया के सबसे बड़े रियलिटी शो को जीतने वाले पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नाम इतिहास में दर्ज हो गया। हालांकि, यंग आइकन को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है, जो एल्विश और उसके फैंस को 'क्रिंग' बताते हैं। बहरहाल, इंटरनेट सेंसेशन इंडिया में सबसे बड़े प्रभावशाली लोगों में से एक है। उनके फैंस उन्हें एक बार फिर रियलिटी शो में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
एल्विश यादव इंडिया में सबसे फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स में से एक हैं। वह अपने एल्विश यादव यूट्यूब पेज पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे, जो उनके करियर की पहली सीढ़ी थी। मौजूदा वक्त में उनके 10 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर और 15.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनकर उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में कंपटीशन किया और विनर बने। एल्विश यादव ने शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बिग बॉस के इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करा लिया।