Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट के पास घर में है मोबाइल, आज तो मिल गया सबूत
पूजा भट्ट के पास नजर आ गया मोबाइल फोन, एल्विश यादव ने कही थी सही बात
इस बार बिग बॉस ओटीटी में कुछ ऐसे राज खुले हैं जिन्हें देखकर दर्शक काफी हैरान हैं। जैसे कि पहले सलमान खान के हाथ में सिगरेट नजर आई, जब वो होस्टिंग कर रहे थे और उसके बाद अब पूजा भट्ट पर इस बार पर गोसिप हो रही है कि उनके पास घर में मोबाइल है। इसका तो अब सबूत भी सामने आ गया है। जियो सिनेमा के लाइव फीड में बेबिका धुर्वे और पूजा भट्ट गार्डन एरिया में बैठे हैं जहां पूजा भट्ट के पास उनका फोन साफ दिख रहा है।
ये फोटो अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इससे पहले एल्विश यादव और यहां तक कि खुद पूजा भी उनके पास फोन होने का जिक्र किया था। दरअसल बेबिका ने उनसे किसी एड का वीडियो मांगा था और पूजा ने कहा था कि उनका फोन बाथरूम में हैं और वो अभी लाकर फाइल भेज देंगी। इस पर जिया ने कहा था कि हां ग्रुप में भेज दीजिएगा।
अब पूजा भट्ट के पास मोबाइल मिलने से दर्शकों ने खूब कमेंट किए हैं और शो को पूरा स्क्रिप्टेड बताया है और मजाक उड़ाते हुए कहा है कि पूजा खुद ही अपने फोन से खुद को वोट करती होंगी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''अब तो सबूत मिल गया... ये है बिग बॉस की सच्चाई।” एक अन्य ने कहा, "जो लोग अभी भी विश्वास नहीं कर रहे हैं कि यह स्क्रिप्टेड है।" कई लोगों को याद आया कि कैसे एल्विश यादव ने एक बार बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट के पास एक सेल फोन होने का बताया था। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “इसका मतलब एल्विश सही बोल रहा था कि इसके पास फोन है। एक अन्य ने कहा, “एलविश का शक सही निकला।” कई लोगों ने शो पर कटाक्ष भी किया। एक व्यक्ति ने लिखा, “मुझे तो लग रह रहा है ये खुद ही जियो सिनेमा पर अपने आप को वोट कर रही है उस फोन से।”