एल्विश यादव को सांपों की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने भेजा नोटिस, अब होगी पूछताछ
नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को भेजा नोटिस, थाने में हो सकती है पूछताछ
FIR filed against Elvish Yadav
यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों सापों की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में सुर्खियों में बने हुए हैं। अब सामने आया है कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को नोटिस भेजा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एल्विश को सांप के जहर के केस के मामले में नोटिस भेजा है और संभवत: उनसे जल्द ही पूछताछ भी होगी। एल्विश यादव पर हाल ही में एफआईआर भी दर्ज हुई है।
मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल ने एक स्टिंग के जरिए कुछ लोगों का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी में 5 लोगों को पकड़ा था। उनके साथ में कई तरह के सांप मिले थे जो प्रतिबंधित भी हैं। इनमें में एक ने एल्विश यादव का नाम लिया था। हालांकि एल्विश यादव ने तुरंत अपनी सफाई जारी की थी। सीएम योगी से अपील करते हुए उन्होंने कहा था कि वो नोएडा पुलिस का इस केस में पूरा साथ देंगे।
इसके बाद मेनका गांधी ने कहा था कि उनकी काफी दिनों से इस शख्स पर नजर थी। मेनका गांधी द्वारा एल्विश यादव का नाम लेने पर यूट्यूबर भड़क गए थे और यहां तक कि उन्होंने मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने की धमकी भी दे दी थी। अब देखना होगा कि एल्विश नोएडा पुलिस से पूछताछ करती है या नहीं।
एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब जीतने के बाद काफी फेम मिला। हालांकि वो यूट्यूबर रहते हुए भी काफी पॉपुलर थे। वो पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने जिसने बिग बॉस जीता है। इसके बाद वो कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए। अब एल्विश यादव डेटिंग रिएलिटी शो टेंपटेशन आईलैंड में नजर आएंगे। हालांकि उनके इस केस से शो पर कुछ असर पड़ेगा या नहीं, ये देखना होगा।