FIR में नाम आते ही एल्विश यादव ने सीएम योगी से लगाई गुहार, बोले- 'मैं यूपी पुलिस के साथ...'
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, सांप की तस्करी और बाकी मामलों में खुद को बताया बेगुनाह
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं कि वो सांपों की तस्करी करते हैं और रेव पार्टी भी ऑर्गनाइज करवाते हैं। इसके चलते पीपल फॉर एनिमल एनजीओ के गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की है। लेकिन इस केस में अपना नाम आते ही एल्विश यादव ने बिना किसी देरी के सफाई दे डाली है। उन्होंने कहा है कि वो ऐसे किसी भी काम में लिप्त नहीं है और उनके खिलाफ सारे आरोप बेबुनिया हैं।
एल्विश ने अपने इंस्टाग्राम पर आकर कहा, ''हां जी गाइज, मैं हूं आपका एल्विश यादव। मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि कैसे कैसे न्यूज फैली हुई है मेरे खिलाफ। मीडिया में न्यूज फैली है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए। मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं यूपी पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यह रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी अगर इसमें संलिप्तता मिलती है तो मैं सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं'। साथ ही एल्विश ने मीडिया से भी गुजारिश की और कहा, 'मीडिया से यह गुजारिश है कि जो कुछ भी आप लिख रहे हो, उसमें जब तक ठोस सबूत न मिल जाएं, प्लीज मेरा नाम खराब न करें। अगर यह आरोप साबित होते हैं तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। इन आरोपों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।''
बता दें कि एल्विश फिलहाल टेंपटेशन आइलैंड इंडिया नाम के डेटिंग रिएलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं। ये शो इंडिया में पहली बार लॉन्च हो रहा है। शो को करण कुंद्रा और मौनी रॉय होस्ट कर रहे हैं। जबकि एल्विश और फुकरा इंसान भी शो का अहम हिस्सा हैं।